जेसीपीओए के उल्लंघन का ईरान उचित जवाब देगा
ईरान के उप विदेशमंत्री ने कहा है कि ईरान, जेसीपीओए के उल्लंघन को सहन नहीं करेगा और उसका उचित जवाब देगा।
ईरान के उप विदेशमंत्री सैयद अब्बास इराक़चीन ने इर्ना से वार्ता करते हुए कहा कि जेसीपीओए के क्रियान्वयन पर नज़र रखने वाली समिति के फ़ैसलों और राष्ट्रपति डाक्टर हसन रूहानी के फ़ैसलों के आधार पर फ़ैसला कर लिया गया है और विएना में जेसीपीओए की संयुक्त समिति की परिधि में उप विदेशमंत्रियों की बैठक इसी परिधि में है।
सैयद अब्बास इराक़ची ने कहा कि विएना की बैठक ईरान की मांग पर और यूरोपीय संघ की विदेश नीति प्रभारी को ईरान के विदेशमंत्रिी के पत्र के बाद आयोजित हो रही है जिसका मुख्य लक्ष्य अमरीका कांग्रेस द्वारा ईरान के विरुद्ध प्रतिबंधों की समयावधि बढ़ाने के बारे में ईरान द्वारा की गयी शिकायत की समीक्षा करना है।
उनका कहना था कि अमरीका कांग्रेस द्वारा ईरान के विरुद्ध प्रतिबंधों की समयावधि में वृद्धि, जेसीपीओए का खुला उल्लंघन है और जेसीपीओए की संयुक्त समिति के सदस्यों और गुट पांच धन एक के सदस्यों को ईरान का खुला संदेश पहुंचना चाहिए। (AK)