यूक्रेन युद्ध, युद्ध के मैदान से बातचीत की मेज़ तक
https://parstoday.ir/hi/news/world-i141428-यूक्रेन_युद्ध_युद्ध_के_मैदान_से_बातचीत_की_मेज़_तक
यूक्रेन और रूस के बीच युद्ध का 1375वां दिन समाप्त हुआ, जब काला सागर में तेल टैंकरों में विस्फोट की खबरें सामने आईं, कीव और वोल्गोग्राड में ड्रोन और मिसाइल हमलों में जानमाल का नुकसान हुआ और दोनों देशों के ऊर्जा ढाँचे निशाने पर आए।
(last modified 2025-12-01T11:24:23+00:00 )
Dec ०१, २०२५ १६:४९ Asia/Kolkata
  • यूक्रेन युद्ध, युद्ध के मैदान से बातचीत की मेज़ तक
    यूक्रेन युद्ध, युद्ध के मैदान से बातचीत की मेज़ तक

यूक्रेन और रूस के बीच युद्ध का 1375वां दिन समाप्त हुआ, जब काला सागर में तेल टैंकरों में विस्फोट की खबरें सामने आईं, कीव और वोल्गोग्राड में ड्रोन और मिसाइल हमलों में जानमाल का नुकसान हुआ और दोनों देशों के ऊर्जा ढाँचे निशाने पर आए।

यूक्रेन और रूस के बीच युद्ध अंतरराष्ट्रीय घटनाक्रम में सुर्खियों में बना हुआ है; एक ऐसी घटना जो हर दिन नए आयाम ग्रहण कर रही है और दुनिया का ध्यान अपनी ओर खींच रही है। पार्सटुडे द्वारा अलजजीरा के हवाले से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार, इस युद्ध के 1375वें दिन, रूस ने यूक्रेन के खिलाफ सैन्य कार्रवाई की। क्षेत्रीय गवर्नर मायकोला क्लाश्चेंको ने रविवार को घोषणा की कि यूक्रेन की राजधानी कीव के बाहरी इलाके में रूसी ड्रोन हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई और 11 लोग घायल हो गए, जिनमें एक बच्चा भी शामिल है।

 

रूसी रक्षा मंत्रालय ने इस "व्यापक" हमले की शुरुआत की पुष्टि करते हुए दावा किया कि यह हमला यूक्रेन के सैन्य-औद्योगिक और ऊर्जा प्रतिष्ठानों के खिलाफ और उन "आतंकवादी हमलों" के जवाब में किया गया था, जिन्हें इसने यूक्रेन की ओर से किए गए बताया। मंत्रालय ने घोषणा की कि उसने 158 ड्रोन और दो यूक्रेनी लंबी दूरी की मिसाइलों को मार गिराया है। वहीं, रूसी राज्य समाचार एजेंसी तास ने बताया कि यूक्रेनी ड्रोन हमलों में रूस के बेलगोरोड क्षेत्र में एक व्यक्ति और वोल्गोग्राड क्षेत्र में पाँच लोग घायल हुए हैं।

 

दूसरी ओर, ज़ेलेंस्की द्वारा युद्ध को समाप्त करने के लिए समर्थन जुटाने के लगातार प्रयासों की खबरें हैं। इसी क्रम में, उन्होंने देश की सुरक्षा परिषद के सचिव रुस्तम उमेरोव के नेतृत्व में एक यूक्रेनी प्रतिनिधिमंडल को संयुक्त राज्य अमेरिका भेजा है। साथ ही, फ्रांस के राष्ट्रपति पद के कार्यालय के अनुसार, ज़ेलेंस्की की फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ सोमवार को पेरिस में मुलाकात तय है, ताकि जिनेवा में वार्ता के बाद "एक न्यायसंगत और टिकाऊ शांति की शर्तों" और अमेरिकी शांति योजना पर चर्चा की जा सके।

 

हालांकि, मध्य यूरोप से खबर आई है कि रूस के साथ तनाव के बीच, पोलैंड के अभियोजकों ने दो यूक्रेनियन और तीन बेलारूसियन पर एक विदेशी खुफिया सेवा के साथ सहयोग करने का आरोप लगाया है। अभियोजक के कार्यालय ने यह नहीं बताया है कि इसमें कौन सा देश शामिल था, लेकिन 2022 में यूक्रेन पर रूस के पूर्ण पैमाने पर हमले के बाद से, वारसॉ लगातार मास्को पर तोड़फोड़ और "संकर युद्ध" छेड़ने का प्रयास करने का आरोप लगाता रहा है।

 

इस तनाव के बीच, युद्ध की आग डिजिटल प्लेटफार्मों तक भी पहुँच गई है। इस संबंध में, रूस ने शुक्रवार को घोषणा की कि वह मैसेजिंग सेवा व्हाट्सएप पर प्रतिबंध लगाने पर विचार कर रहा है और उस पर अपराध रोकने में विफल रहने का आरोप लगाया है। साथ ही उसने इसके करोड़ों उपयोगकर्ताओं से घरेलू विकल्पों का रुख करने का आग्रह किया है। (AK)

 

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें।