सऊदी निमंत्रण के जवाब में, ईरानी प्रतिनिधि मंडल रियाज़ का दौरा करेगा
ईरान में हज और ज़ियारत के मामले में वरिष्ठ नेता के प्रतिनिधि ने कहा है कि अगले वर्ष हज के बारे में सऊदी अरब के निमंत्रण के जवाब में तेहरान का प्रतिनिधि मंडल 23 फ़रवरी 2017 को रियाज़ का दौरा करेगा।
हज और ज़ियारत के मामले में वरिषठ नेता के प्रतिनिधि हुज्जतुल इस्लाम वलमुस्लेमीन सैयद अली क़ाज़ी असगर ने आशा व्यक्त की है कि रियाज़ की यात्रा के दौरान ईरानी प्रतिनिधिमंडल अपनी नीतियां बयान करेगा और निर्धारित परिणाम पर पहुंचेगा।
क़ाज़ी असगर ने इस वर्ष ईरानी हाजियों के हज करने के बारे में कहा कि अब कुछ तय नहीं है और जब हालात बेहतर होंगे तभी ईरानी हाजी, हज करने जाएंगे।
हज और ज़ियारत के मामले में वरिष्ठ नेता के प्रतिनिधि ने सोमवार को कहा था कि अगले वर्ष हज के विषय पर चर्चा के लिए रियाज़ की ओर से आधिकारिक निमंत्रण मिल गया है। क़ाज़ी असगर के अनुसार, इस निमंत्रण के विषयवस्तु में और पिछले निमंत्रण के विषयवस्तु में अधिक अंतर नहीं है। उन्होंने कहा कि सऊदी अधिकारियों के साथ वार्ता में मस्जिदुल हराम और मिना त्रासदी के शहीदों के मामलों सहित ईरान की मांगों को पेश किया जाएगा।
ज्ञात रहे कि सऊदी अरब की अयोग्यता और अक्षमता के कारण हज के दौरान मिना त्रासदी हुई थी जिसमें 477 ईरानी हाजियों सहित सात हज़ार से अधिक हाजी शहीद हुए थे। (AK)