इस्लामी देशों को एकजुट होकर संयुक्त चुनौतियों का सामना करना चाहिए
Jan १२, २०१७ ००:५३ Asia/Kolkata
ईरान के विदेश मंत्री ने संयुक्त चुनौतियों से मुक़ाबले के लिए इस्लामी जगत की एकता पर बल दिया है।
ईरानी विदेश मंत्री मोहम्मद जवाद ज़रीफ़ ने बुधवार को माली के संसद सभापति से तेहरान में मुलाक़ात में आशा जताई कि इस्लामी देशों के आगामी संसदीय सम्मेलन में इस्लाम विरोधी शक्तियों से मुक़ाबले के लिए इस्लामी जगत के बीच एकजुटता पर सहमति बनेगी।
माली के संसद सभापति ईसाका सीदीबा ने इस मुलाक़ात में एक्सपीडिएंसी काउंसिल के अध्यक्ष अली अकबर हाशमी रफ़सन्जानी के निधन पर संवेदना प्रकट करते हुए कहा माली, ईरान के साथ संबंधों के विस्तार का इच्छुक है और वह ईरान के साथ अपने संबंधों को काफ़ी महत्व देता है।
उन्होंने कहा कि उनके देश की जनता ईरानी जनता को एक प्रतिरोधी एवं मज़बूत इरादों वाली जनता के रूप में पहचानती है। msm
टैग्स