ईरान और सीरिया के मध्य सहयोग के पांच समझौतों पर हस्ताक्षर
https://parstoday.ir/hi/news/iran-i34513-ईरान_और_सीरिया_के_मध्य_सहयोग_के_पांच_समझौतों_पर_हस्ताक्षर
ईरान और सीरिया ने सहयोग के पांच सहमति पत्रों पर हस्ताक्षर किए हैं।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Jan १७, २०१७ १८:४७ Asia/Kolkata
  • ईरान और सीरिया के मध्य सहयोग के पांच समझौतों पर हस्ताक्षर

ईरान और सीरिया ने सहयोग के पांच सहमति पत्रों पर हस्ताक्षर किए हैं।

इर्ना की रिपोर्ट के अनुसार, ईरान के उप राष्ट्रपति इस्हाक़ जहांगीरी और सीरिया के प्रधानमंत्री एमाद ख़मीस की उपस्थिति में तेहरान में दोनों देशों के अधिकारियों ने सहयोग के पांच सहमतिपत्रों पर हस्ताक्षर किए।

इन समझौतों में सबसे महत्वपूर्ण समझौता पूर्वी सीरिया में स्थित फ़ास्फ़ोरस खदान से लाभ उठाना है।  इस समझौते पर ईरान के वित्त और आर्थिक मामलों के मंत्री अली तैयबनिया और सीरिया के आर्थिक मामलों के मंत्री अदीब मियाला ने हस्ताक्षर किए।

सीरिया के प्रधानमंत्री एमाद ख़मीस एक उच्चस्तरीय शिष्टमंडल के साथ सोमवार की रात तेहरान पहुंचें। ईरान के उप राष्ट्रपति इस्हाक़ जहांगीरी ने मंगलवार की सुबह उनका आधिकारिक स्वागत किया। 

सीरिया के प्रधानमंत्री, ईरान की सर्वोच्च राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के सचिव अली शमख़ानी से सीरिया में संघर्ष विराम के बाद की हालिया स्थिति और 23 जनवरी को क़ज़़ाक़िस्तान की राजधानी आस्ताना में सीरिया सरकार और विरोधियों के प्रतिनिधि मंडल के बीच होने वाली वार्ता के मुद्दे पर वार्ता करेंगे। (AK)