फ़िलिस्तीन कांफ़्रेंस में पाकिस्तान को निमंत्रण
(last modified Thu, 26 Jan 2017 13:29:03 GMT )
Jan २६, २०१७ १८:५९ Asia/Kolkata
  • फ़िलिस्तीन कांफ़्रेंस में पाकिस्तान को निमंत्रण

ईरान की संसद मजलिसे शूराए इस्लामी में राष्ट्रीय सुरक्षा और विदेश नीति आयोग के प्रमुख ने पाकिस्तानी सेनेट के प्रमुख से मुलाक़ात में उनको तेहरान में आयोजित होने वाली फ़िलिस्तीन के समर्थन की अंतर्राष्ट्रीय कांफ़्रेंस में भाग लेने का निमंत्रण दिया।

इर्ना की रिपोर्ट के अनुसार, ईरान की संसद में राष्ट्रीयय सुरक्षा और विदेश नीति आयोग के प्रमुख अलाऊद्दीन बुरूजर्दी ने गुरुवार को पाकिस्तानी सेनेट के प्रमुख रज़ा रब्बानी से मुलाक़ात में उनको तेहरान में आयोजित होने वाली फ़िलिस्तीन के समर्थन की अंतर्राष्ट्रीय कांफ़्रेंस में भाग लेने का निमंत्रण दिया और पाकिस्तान के इस वरिष्ठ अधिकारी के साथ द्विपक्षीय संबंधों विशेषकर दोनों देशों के संसदीय संबंधों और क्षेत्र के कुछ महत्वपूर्ण मुद्दों पर विचार विमर्शक िया।

रज़ा रब्बानी ने इस मुलाक़ात में इस्लामी जगत के मामलों के समाधान में ईरान की भूमिका पर बल दिया।

इस रिपोर्ट के आधार पर श्री अलाऊद्दीन बुरूजर्दी और रज़ा रब्बानी ने समस्त क्षेत्रों में दोनों देशों के संबंधों में अधिक से अधिक विस्तार पर बल दिया।

ज्ञात रहे कि श्री अलाऊद्दीन बुरूजर्दी पाकिस्तानी अधिकारियों से विभिन्न मुद्दों विशेषकर द्विपक्षीय संबंधों में विस्तार के मुद्दे पर चर्चा के लिए लिए एक उच्चस्तरीय शिष्टमंडल के साथ बुधवार को पाकिस्तान पहुंचे। (AK)