ज़रीफ़ः किसी से नहीं डरता ईरान,
(last modified Fri, 03 Feb 2017 14:07:51 GMT )
Feb ०३, २०१७ १९:३७ Asia/Kolkata
  • ज़रीफ़ः किसी से नहीं डरता ईरान,

ईरान के विदेश मंत्री मोहम्मद जवाद ज़रीफ़ ने कहा कि ईरान धमकियों से डरने वाला नहीं है।

ज़रीफ़ ने अपने ट्वीटर एकाउंट पर अमरीकी अधिकारियों की हालिया धमकियों के जवाब में कहा कि ईरान की सुरक्षा का आधार जनता का समर्थन है, ईरान कभी युद्ध की शुरुआत नहीं करेगा लेकिन रक्षा की बात आएगी तो अपने स्थानीय संसाधनों का भरपूर प्रयोग करेगा।

जवाद ज़रीफ़ ने इससे पहले भी तेहरान में फ़्रांस के विदेश मंत्री के साथ संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में कहा था कि ईरान अपनी रक्षा क्षमता को बढ़ाने के लिए किसी की अनुमति लेना ज़रूरी नहीं समझता।

अमरीका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार माइकल फ़्लेन ने दावा किया है कि ईरान का मिज़ाइल परीक्षण सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव 2231 के विरुद्ध है और अमरीका अब ईरान पर गहरी नज़र रखेगा।

 

टैग्स