ख़तरे की स्थिति में शत्रु पर मिज़ाइल बरसाए जाएंगेः ईरान
https://parstoday.ir/hi/news/iran-i35805-ख़तरे_की_स्थिति_में_शत्रु_पर_मिज़ाइल_बरसाए_जाएंगेः_ईरान
ईरान ने स्पष्ट शब्दों में कहा है कि शत्रु की ओर से ख़तरे की स्थिति में उसपर मिज़ाइल बरसाए जाएंगे।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Feb ०४, २०१७ १६:५२ Asia/Kolkata
  • ख़तरे की स्थिति में शत्रु पर मिज़ाइल बरसाए जाएंगेः ईरान

ईरान ने स्पष्ट शब्दों में कहा है कि शत्रु की ओर से ख़तरे की स्थिति में उसपर मिज़ाइल बरसाए जाएंगे।

आईआरजीसी के ब्रिगेडियर जनरल अमीर अली हाजीज़ादे ने शनिवार को कहा है कि ईरान के विरुद्ध अमरीकी अधिकारियों की धमकियां बकवास के सिवा कुछ नहीं हैं।  उन्होंने कहा कि ईरान की सशस्त्र सेना की क्षमता इस प्रकार की है कि इस्लामी शासन व्यवस्था के विरुद्ध किसी भी प्रकार की धमकी प्रभावी सिद्ध नहीं हो सकती। ब्रिगेडियर जनरल अमीर अली हाजीज़ादे ने कहा कि अपनी प्रतिरक्षा शक्ति को बढ़ाने में ईरान एक क्षण के लिए भी निश्चेत नहीं रहेगा।

उल्लेखनीय है कि यह बात उन्होंने पूर्वी ईरान के सेमनान में आयोजित होने वाले वाले वायुसेना के सैन्य अभ्यास के दौरान कही।