ईरान, यूरोपीय संघ से सहयोग विस्तार का इरादा रखता हैः विदेशमंत्री
https://parstoday.ir/hi/news/iran-i36427-ईरान_यूरोपीय_संघ_से_सहयोग_विस्तार_का_इरादा_रखता_हैः_विदेशमंत्री
ईरान के विदेशमंत्री मुहम्मद जवाद ज़रीफ़ ने बल दिया है कि ईरान यूरोपीय संघ के सदस्य देशों के साथ संबंधों के विस्तार का दृढ़ संकल्प रखता है।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Feb १३, २०१७ २०:१६ Asia/Kolkata
  • ईरान, यूरोपीय संघ से सहयोग विस्तार का इरादा रखता हैः विदेशमंत्री

ईरान के विदेशमंत्री मुहम्मद जवाद ज़रीफ़ ने बल दिया है कि ईरान यूरोपीय संघ के सदस्य देशों के साथ संबंधों के विस्तार का दृढ़ संकल्प रखता है।

विदेशमंत्री मुहम्मद जवाद ज़रीफ़ ने तेहरान में लंग्ज़मबर्ग के विदेशमंत्री जाॅन एसेल्बोर्न से मुलाक़ात में संयुक्त समग्र कार्य योजना जेसीपीओए की ओर संकेत करते हुए कहा कि जेसीपीओए के बाद ईरान और यूरोपीय देशों के मध्य संबंधों के विस्तार के लिए अपेक्षाकृत उपलब्धियां प्राप्त हुई हैं।

श्री ज़रीफ़ ने पूंजीनिवेश सहित ईरान और लग्ज़ंबर्ग के संबंधों के विस्तार के लिए मौजूद संभावनाओं को पर्याप्त बताया और कहा कि ईरान, लग्ज़ंबर्ग के साथ बैंकिग सहयोग के लिए तैयार है।

इस मुलाक़ात में लंग्ज़मबर्ग के विदेशमंत्री जाॅन एसेल्बोर्न ने आशा व्यक्त की कि पूंजीनिवेश के बारे में सहयोग सहमति पत्रों और दोनों देशों के बीच डबल टैक्स लेने से बचने के सहयोग पत्र पर हस्ताक्षर होंगे।

उनका कहना था कि परिस्थितियां अनुकूल होने की स्थिति में ईरान और लग्ज़मबर्ग के बीच वायु परिहवन के सहयोग के बारे में वार्ता आरंभ होगी।

लंग्ज़मबर्ग के विदेशमंत्री जाॅन एसेल्बोर्न ने कहा कि उनका देश ईरान के साथ आर्थिक, सूचना तकनीक, डाटा और बैंकिग सहयोग के क्षेत्रों में सहयोग के लिए तैयार है।

लंग्ज़मबर्ग के विदेशमंत्री जाॅन एसेल्बोर्न  ईरान के विदेशमंत्री के निमंत्रण पर एक उच्चस्तरीय राजनैतिक शिष्टमंडल के साथ तेहरान के दो दिवसीय दौरे पर हैं। (AK)