ईरान और इंडोनेशिया तेल और बैकिंग के क्षेत्र में सहयोग बढ़ाएंगे
(last modified Mon, 27 Feb 2017 16:53:02 GMT )
Feb २७, २०१७ २२:२३ Asia/Kolkata
  • ईरान और इंडोनेशिया तेल और बैकिंग के क्षेत्र में सहयोग बढ़ाएंगे

ईरान के पेट्रोलियम मंत्री बीजन नामदार ज़ंगना ने कहा है कि संयुक्त समग्र कार्य योजना अर्थात जेसीपीओए के बाद ईरान और इंडोनेशिया के संबंध विशेषकर ऊर्जा के क्षेत्र में विस्तृत हुए हैं।

पेट्रोलियम मंत्री ने सोमवार को तेहरान में इंडोनेशिया के आर्थिक मामलों के मंत्री दारमीन नासूत्यून से मुलाक़ात में कहा कि ईरान के इंडोनेशिया की सरकार और जनता के साथ अच्छे और मैत्रीपूर्ण संबंध हैं और इस संबंध में, तेल की खेप के आयात के अतिरिक्त तेल की फ़ील्ड में विस्तार के क्षेत्र में इंडोनेशिया की राष्ट्रीय तेल कंपनी के साथ सहयोग भी शामिल है।

ईरान के पेट्रोलियम मंत्री ने आशा व्यक्त की है कि इंडोनेशिया के आर्थिक मामलों के मंत्री दारमीन नासूत्यून के नेतृत्व में ले इंडोनेशिया के आर्थिक प्रतिनिधि मंडल के तेहरन दौरे से दोनों देशों के संबंधों में विस्तार विशेषकर ऊर्जा और पेट्रोल के क्षेत्र में संबंधों में विस्तार होगा।

इसी मध्य ईरान के केन्द्रीय बैंक के प्रमुख वलीउल्लाह सैफ़ ने इंडोनेशिया के आर्थिक मामलों के मंत्री दारमीन नासूत्यून से मुलाक़ात की और दोनों अधिकारियों ने बैकिंग सहयोग के समझौते पर हस्ताक्षर किए।

वलीउल्लाह सैफ़ ने ईरान और इंडोनेशिया के मध्य संयुक्त खाता खोलने को आर्थिक गतिविधियों और व्यापारिक लेन देन में तेज़ी का कारण बताया और कहा कि इस शैली से दोनों देशों के मध्य विदेशी मुद्रा के संबंध में जो सहमति हुई है उसके भुगतान में सरलता होगी।

इंडोनेशिया के आर्थिक मामलों के मंत्री दारमीन नासूत्यून ने भी इस अवसर पर कहा कि उनका देश ईरान के सेन्ट्रल बैंक के साथ सहयोग और बैंकिंग सहयोग में विस्तार का स्वागत करता है। (AK)

टैग्स