रूहानी नवाज़ मुलाक़ात, कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा
राष्ट्रपति रूहानी और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ़ के बीच बुधवार को इस्लामाबाद में भेंटवार्ता हुई।
इस्लामी गणतंत्र ईरान के राष्ट्रपति और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने अपनी मुलक़ात में दोनों पड़ोसी देशों के बीच संबंधों को अधिक से अधिक मज़बूत बनाए जाने की आवश्यकता पर बल दिया है। इस मुलाक़ात में दोनों देशों के राष्ट्राध्यक्षों ने ईरान और पाकिस्तान के बीच संबंधों के सभी क्षेत्रों के बारे में चर्चा की।
राष्ट्रपति डाक्टर हसन रूहानी और नवाज़ शरीफ़ ने, ईरान और पाकिस्तान के बीच तय करने वाले आर्थिक और वाणिज्यिक समझौतों के कार्यान्वयन और ऊर्जा के क्षेत्र में आपसी सहयोग बढ़ाए जाने की आवश्यकता पर भी बल दिया। राष्ट्रपति रूहानी ने और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने कुछ क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर भी एक दूसरे के साथ चर्चा की और साल 2025 तक आर्थिक सहयोग संगठन ईसीओ के विकास पैकेज के अंतर्गत क्षेत्र के सभी देशों के बीच सहयोग को ज़रूरी बताया।
बुधवार को इस्लामाबाद में हुई इस भेंटवार्ता में ईसीओ के सदस्य देशों के बीच क्षेत्रीय सहयोग और संचार प्रणाली को मज़बूत बनाने का मामला भी दोनों नेताओं के बीच बैठक में चर्चा का विषय रहा।
यह भी पढ़ें: तनाव के मध्य ईरान व तुर्की के राष्ट्रपतियों की भेंट, परस्पर संबंधों में विस्तार पर बल
उल्लेखनीय है कि राष्ट्रपति डाक्टर हसन रूहानी, आर्थिक सहयोग संगठन ईसीओ के तेरहवें शिखर सम्मेलन में भाग लेने मंगलवार की शाम इस्लामाबाद पहुंचे थे।
राष्ट्रपति रूहानी ने बुधवार को ईसीओ के शिखर सम्मेलन को संबोधित करते हुए इस संगठन के सदस्य देशों के बीच आर्थिक और व्यापारिक संबंधों के विकास और संगठन में सुधार की ज़रूरतों पर बल दिया था।
आर्थिक सहयोग के क्षेत्रीय संगठन ईसीओ का तेरहवां शिखर सम्मेलन बुधवार शाम एक बयान जारी करने के बाद समाप्त हो गया। (RZ)