ईरान, पड़ोसी देशों से संबंधों को महत्व देता हैः रूहानी
इस्लामी गणतंत्र ईरान के राष्ट्रपति डाक्टर हसन रूहानी ने बल दिया है कि ईरान पड़ोसी देशों के साथ संबंधों के विस्तार को बहुत महत्व देता है और इनमें आज़र बाइजान गणराज्य को विशेष स्थान प्राप्त है।
डाक्टर हसन रूहानी ने रविवार को तेहरान में ईरान और आज़रबाइजान गणराज्य के उच्च प्रतिनिधि मंडल की बैठक में कहा कि तेहरान-बाकू संबंधों के विस्तार के लिए कोई सीमित्ता नहीं है।
उन्होंने कहा कि ईरान के लिए आज़रबाइजान काकेशिया और यूरोप के साथ संपर्क के लिए एक द्वारा के रूप में था और ईरान भी आज़रबाइजान के लिए दक्षिणी क्षेत्रों, ओमान सागर और हिंद महासागर से जुड़ने के लिए बेहतरीन दरवाज़ा है।
राष्ट्रपति रूहानी ने दोनों देशों के मध्य रेल लाइन को क्षेत्र में ट्रांज़िट सहयोग के विस्तार के लिए सार्थक बताया और आशा व्यक्त की है कि जितनी जल्दी हो सके रश्त -आस्तारा के मध्य रेल लाइन शुरु हो ताकि इसके माध्यम से आज़रबाइजान की रेल लाइन फ़ार्स की खाड़ी से जुड़ जाए।
इस अवसर पर आज़रबाइजान गणराज्य के राष्ट्रपति इलहाम अलीओफ़ ने ईरान के साथ अपने देश के संबंधों के विस्तार की ओर संकेत करते हुए कहा कि दोनों देशों के संबंध अपने उच्च स्तर पर पहुंच गये हैं और इस प्रक्रिया को जारी रहना चाहिए। (AK)