कैस्पियन सागर के तटवर्ती देशों के हाथों इसकी सुरक्षा सुनिश्चित होः लारीजानी
संसद सभापति डाक्टर अली लारीजानी ने कहा है कि कैस्पियन सागर की सुरक्षा उसके तटवर्ती देशों के हाथों पूरी होनी चाहिए और इस क्षेत्र में दूसरे देशों का कोई काम ही नहीं है।
हमारे संवाददाता की रिपोर्ट के अनुसार संसद सभापति डाक्टर अली लारीजानी ने सोमवार को तेहरान में आज़रबाइजान गणराज्य के रक्षामंत्री ज़ाकिर हसन ओफ़ से मुलाक़ात में कहा कि कैस्पियन सागर शांति और आर्थिक काम में प्रयोग होने वाला सागर है तथा इस क्षेत्र में दूसरे देशों के प्रविष्ट होने से समस्याएं पैदा होंगी।
श्री लारीजानी ने आर्थिक और पर्यटन के क्षेत्र में ईरान और आज़रबाइजान के बीच अच्छे सहयोग की ओर संकेत करते हुए कहा कि दोनों देशों के मध्य सैन्य और रक्षा सहयोग में वृद्धि के लिए दोनों देशों के बीच संयुक्त समिति के गठन पर सहमति हो गयी है।
उन्होंने आतंकवाद को क्षेत्र का महत्वपूर्ण मुद्दा बताया और कहा कि समस्त क्षेत्रीय और इस्लामी देशों का सहयोग और उनका गठबंधन, आतंकवाद के अभिशाप से मुक़ाबले के लिए आवश्यक है।
संसद सभापति ने कहा कि इस्लाम के दुश्मनों का लक्ष्य, दुनिया में इस्लामोफ़ोबिया पैदा करना और इस्लामी विरोधी लड़ाकों को फैलाना है और इसी परिप्रेक्ष्य में वह आतंकवादी गुटों की सहायता करते हैं।
डाक्टर अली लारीजानी ने कहा कि आज़रबाइजान गणराज्य और आर्मेनिया के बीच तनाव शीघ्र ही समाप्त हो जाएगा और समस्त देशों की अखंडता की रक्षा की जानी चाहिए।
आज़रबाइजान गणराज्य के रक्षामंत्री ज़ाकिर हसन ओफ़ ने भी इस मुलाक़ात में दोनों देशों के अच्छे राजनैतिक व आर्थिक संबंधों की ओर संकेत करते हुए कहा कि तेहरान और बाकू के मध्य सैन्य संबंध सहित समस्त क्षेत्रों में संबंधों में विस्तार होना चाहिए। (AK)