यमन हथियार भेजने के अमरीका के इल्ज़ाम को ईरान ने किया ख़ारिज
-
ईरानी रक्षा मंत्री हुसैन दहक़ान
ईरान के रक्षा मंत्री ब्रिगेडियर जनरल हुसैन दहक़ान ने अमरीका के इस इल्ज़ाम को ख़ारिज कर दिया कि तेहरान यमन को हथियार भेज रहा है।
उन्होंने कहा कि अमरीका ने यह इल्ज़ाम ऐसी हालत में लगाया जब इराक़ और सीरिया सहित दुनिया के विभिन्न क्षेत्रों में अपराध करने वाले आतंकियों को वॉशिंग्टन की ओर से हथियारों की आपूर्ति जारी है।
ईरानी रक्षा मंत्री का यह बयान अमरीकी रक्षा मंत्री जेम्ज़ मैटिस के मंगलवार को सऊदी अरब के दौरे के दौरान दिए गए उस बयान के जवाब में आया है, जिसमें मैटिस ने ईरान पर यमन के अंसारुल्लाह आंदोलन के फ़ाइटर्ज़ को मीज़ाईल देने का इल्ज़ाम लगाया था।
हुसैन दहक़ान ने कहा कि पीड़ित यमनी जनता सऊदी अतिक्रमण के मुक़ाबले में डट गयी कि जिसे अमरीका का भरपूर समर्थन हासिल है। उन्होंने कहा कि यमनी जनता अपनी शक्ति व क्षमता पर भरोसा करते हुए अपने दुश्मन को उसका लक्ष्य साधने से रोकने में सफल रही।

ईरानी रक्षा मंत्री ने कहा, “आज तकफ़ीरी-वहाबी आतंकवादी दुनिया के विभिन्न क्षेत्रों ख़ास तौर पर इराक़ और सीरिया में अमरीका निर्मित हथियारों से अपराध कर रहे हैं।”