ईरान और क़िरक़िज़िस्तान के संबंध हमेशा मैत्रीपूर्ण रहेः विदेशमंत्री
(last modified Wed, 26 Apr 2017 14:42:54 GMT )
Apr २६, २०१७ २०:१२ Asia/Kolkata
  • ईरान और क़िरक़िज़िस्तान के संबंध हमेशा मैत्रीपूर्ण रहेः विदेशमंत्री

ईरान के विदेशमंत्री मुहम्मद जवाद ज़रीफ़ ने कहा कि क़िरक़िज़िस्तान ईरान के निकटवर्ती मित्रों में है और दोनों देशों के संबंध बहुत ही अच्छे हैं।

ईरान के विदेशमंत्री मुहम्मद जवाद ज़रीफ़ ने बुधवार को तेहरान में क़िरक़िज़िस्तान के संसद सभापति चेनीबाय ट्रोसोन्बोकोफ़ से मुलाक़ात में दोनों देशों के अच्छे संबंधों की ओर संकेत करते हुए कहा कि आतंकवाद संयुक्त वैश्विक ख़तरा रहा है और आतंकवाद व चरमपंथ से संघर्ष के बारे में दोनों देशों के सहयोग बहुत आवश्यक हैं।

क़िरक़िज़िस्तान के संसदसभापति ने भी इस मुलाक़ात में ईरान के इतिहास, संस्कृतिक और सभ्यता की ओर संकेत करते हुए कहा कि ईरान की पांच हज़ार से अधिक प्राचीन सभ्यता का संस्कृति व सभ्यता की दृष्टि से दुनिया और अंतर्राष्ट्रीय समुदाय में विशेष स्थान और महत्व है।
उन्होंने आशा व्यक्त की कि क़िरक़िज़िस्तान में ईरानी कंपनियों के पूंजीनिवेश में पहले से अधिक विस्तार होना चाहिए। ईरान के विदेशमंत्री और क़िरक़िज़िस्तान के संसद सभापति ने इसी प्रकार राजनैतिक, संसदीय व व्यापारिक तथा वैज्ञानिक और खेल व संस्कृतिक के क्षेत्रों में संबंधों में विस्तार के मार्गों की समीक्षा की।