सऊदी अरब ईरान के लिए खतरा नहीं, अलाउद्दीन बुरुजर्दी
ईरान की संसद में राष्ट्रीय सुरक्षा और विदेश नीति आयोग के प्रमुख ने कहा है कि सऊदी अरब, इस्लामी गणतंत्र ईरान के हितों के लिए के लिए खतरा नहीं है और अगर उसमें ताक़त होती तो वह क्षेत्र के विभिन्न मोर्चों पर हार का मुंह नहीं देखता।
अलाउद्दीन बुरुजर्दी ने शुक्रवार को इस्ना न्यूज एजेन्सी के साथ एक इन्टरव्यू में कहा कि सऊदी अरब, क्षेत्र में सब से बड़ा हारा हुआ खिलाड़ी है और इसी लिए वह नये- नये संकट पैदा करके अपनी हार को छिपाना चाहता है।
उन्होंने कहा कि सऊदी सऊदी अरब में ताक़त होती तो वह अपने पड़ोसी देश यमन के दस हज़ार निर्दोष आम नागरिकों का जनसंहार न करता।
ईरान की संसद में राष्ट्रीय सुरक्षा और विदेश नीति आयोग के प्रमुख ने कहा कि पिछले दो वर्षों के दौरान, अमरीका और, इस्राईलियों के समर्थन से यमन में सऊदी अरब के कृत्यों से यह साबित होता है कि बड़े पैमाने पर जनसंहार के बावजूद, यमन में सऊदी अरब का कोई भी मक़सद पूरा नहीं हुआ और अगर उन्होंने अपना गलत फैसला नहीं बदला तो फिर उन्हें अपने देश में बड़े परिवर्तनों का इंतेज़ार करना चाहिए।
ईरान की संसद में राष्ट्रीय सुरक्षा और विदेश नीति आयोग के प्रमुख अलाउद्दीन बुरुजर्दी ने कहा कि इस्लामी गणतंत्र ईरान अतीत की तुलना में अब कई गुना अधिक ताकतवर है और निश्चित रूप से अमरीका और सऊदी अरब ईरान के खिलाफ कुछ भी नहीं कर सकते।
याद रहे सऊदी अरब के रक्षा मंत्री मुहम्मद बिन सलमान ने अपने हालिया बयान में धमकी दी थी कि वह युद्ध को ईरान की सीमा के भीतर ले जाएंगे। (Q.A.)