फ़्री स्टाइल रेस्लिंग का चैंपियन बना ईरान
(last modified Sun, 14 May 2017 12:40:46 GMT )
May १४, २०१७ १८:१० Asia/Kolkata
  • फ़्री स्टाइल रेस्लिंग का चैंपियन बना ईरान

ईरान की फ्री स्टाइल रेस्लिंग टीम ने फ़ाइन मुक़ाबले से पहले ही एशिया चैंपियन का ख़िताब जीत लिया है।

इर्ना की रिपोर्ट के अनुसार, यद्यपि ईरान की फ़्री स्टाइल  रेस्लिंग टीम के बहनाम एहसान पुर, अली रज़ा करीमी और यदुल्लाह मुहिब्बी इस समय अपने अपने प्रतिद्वंद्वियों का मुक़ाबला कर रहे हैं किन्तु अब तक के प्लाइंट्स के आधार पर ईरान की नेश्नल फ़्री स्टाइल टीम की चैंपियन शिप की पहले ही घोषणा कर दी गयी।

ईरान की रेस्लिंग टीम ने पहले दिन 33 प्लाइंट प्राप्त किए थे और दूसरे दिन के मुक़ाबलों में भी 33 प्लाइंट्स प्राप्त करने का विश्वास था इसीलिए ईरान की चैंपियनशिप की पहले ही पुष्टि कर दी गयी थी।

फ़्री स्टाइल रेस्लिंग के एशियाई मुक़ाबले भारत के इंदिरा गांधी स्टेडियम में जारी हैं जिसमें 23 देशों के 112 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। दूसरी ओर ईरान की जुनियर शूटिंग टीम ने जर्मनी के शहर हनोफ़र में जारी अंतर्राष्ट्रीय मुक़ाबलों में स्वर्ण पदक प्राप्त करके टूर्नांमेंट जीत लिया है। शूटिंग के अंतर्राष्ट्रीय यूथ मुक़ाबलों में फ़िन्लैंड ने दूसरी और मेज़बान देश जर्मनी ने तीसरी पोज़ीशन प्राप्त की है।

शूटिंग टूर्नामेंट में दुनिया के विभिन्न देशों की 145 टीमों ने भाग लिया। (AK)