ईरान, मतदान संपन्न, मतगणना आरंभ
इस्लामी गणतंत्र ईरान में 12वें राष्ट्रपति और पांचवें नगर व ग्राम परिषद के चुनावों के मतदान के बाद बैलेट बाक्स एकत्रित कर लिए गये हैं और मतगणना आरंभ हो गयी है तथा चरण बद्ध ढंग से परिणामों की घोषणा की जाएगी।
ईरान के राष्ट्रपति और नगर व ग्राम परिषद के चुनावों में जनता की एेतिहासिक व भव्य उपस्थिति के मद्देनज़र मतदान की अवधि चार बार बढ़ाई गयी।
मुख्य चुनाव आयोग ने जनता की भव्य उपस्थिति को देखते हुए रात बारह बजे तक मतदान की समयावधि में वृद्ध कर दी थी।
राष्ट्रपति पद के छह प्रत्याशियों में से तेहरान के मेयर और राष्ट्रपति पद के प्रत्याशी मुहम्मद बाक़िर क़ालीबाफ़ ने राष्ट्रपति चुनाव में सैयद इब्राहीम रईसी का समर्थन किया है जबकि उप राष्ट्रपति और राष्ट्रपति पद के प्रत्याशी इस्हाक़ जहांगीरी ने डाक्टर हसन रूहानी के समर्थन की घोषणा की है जिसके बाद सैयद इब्राहीम रईसी और राष्ट्रपति रूहानी के बीच कांटे की टक्कर की उम्मीद है। राष्ट्रपति चुनाव के मुक़ाबले में अब केवल चार प्रत्याशी हसन रूहानी, सैयद इब्राहीम रईसी, सैयद मुस्तफ़ा मीर सलीम और सैयद मुस्तफ़ा हाशेमी तबा मैदान में रह गये हैं।
12वें राष्ट्रपति और नगर व ग्रांम परिषद के चुनावों में 5 करोड़ चौसठ लाख , दस हज़ार 234 मतदाता मताधिकार रखते हैं। पूरे देश में मतदान के लिए 63 हज़ार पांच सौ मतदान केन्द्र बनाए गये थे जबकि दुनिया के 102 देशों में 310 मतदान केन्द्र बनाए गये थे जहां विदेशों में रह रहे ईरानी नागरिकों ने अपने मताधिकारों का प्रयोग किया।
रिपोर्टों में बताया गया है कि मतदान के आरंभ से ही मतदान केन्द्रों पर लंबी लंबी क़तारें देखी गयीं। रिपोर्टों में कहा गया है कि चार करोड़ से अधिक लोगों ने अपने मताधिकारों का प्रयोग किया। (AK)