भारत और अफ़ग़ानिस्तान ने डाक्टर रूहानी को दी बधाई
(last modified Sat, 20 May 2017 16:31:13 GMT )
May २०, २०१७ २२:०१ Asia/Kolkata
  • भारत और अफ़ग़ानिस्तान ने डाक्टर रूहानी को दी बधाई

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अफ़ग़ानिस्तान के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अब्दुल्लाह अब्दुल्लाह ने अपने अपने बधाई संदेशों में ईरान में 12वें राष्ट्रपति चुनावों में डाक्टर हसन रूहानी को जीत पर बधाई दी है।

हमारे संवाददाता की रिपोर्ट के अनुसार भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को अपने ट्वीटर पेज पर डाक्टर हसन रूहानी को 12वें राष्ट्रपति चुनाव में जीत पर बधाई देते हुए कहा कि नई दिल्ली, ईरान के साथ संबंधों के विस्तार का इच्छुक है। नरेंद्र मोदी ने कहा कि ईरान अपनी नई प्रगतियां जारी रखेगा।

इसी मध्य अफ़ग़ानिस्तान के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अब्दुल्लाह अब्दुल्लाह ने डाक्टर हसन रूहानी को चुनावों में जीत पर बधाई दी है। अब्दु्ल्लाह अब्दुल्लाह ने अपने संदेश में कहा कि अफ़ग़ानिस्तान और ईरान दो पड़ोसी और मित्र देश हैं और दोनों देशों के बीच अच्छे एेतिहासिक संबंध पाए जाते हैं और इन संबंधों को और अधिक विस्तृत होना चाहिए।

शुक्रवार को हुए मतदान में डॉक्टर रूहानी को 2 करोड़ 35 लाख, 49 हज़ार 616 वोट मिले जबकि उनके प्रतिद्वंदवी सैय्यद इब्राहीम रईसी को 1 करोड़, 57 लाख 86 हज़ार 449 वोट मिले। दोनों नेताओं को क्रमशः 57 और 38.5 फ़ीसद वोट मिले।

राष्ट्रपति पद के चुनाव में भाग लेने वाले दो अन्य प्रत्याशियों मुस्तफ़ा आक़ा मीर सलीम और मुस्तफ़ा हाशेमी तबा को क्रमशः 478215 और 215450 वोट मिले।

ग़ौरतलब है कि शुक्रवार को ईरान में राष्ट्रपति पद के चुनाव के साथ साथ निकाय चुनाव भी आयोजित हुए। दुनिया के 102 देशों में भी मतदान केन्द्र बनाए गये थे। (AK)