रूहानी ने दी ईद की बधाई
https://parstoday.ir/hi/news/iran-i44358-रूहानी_ने_दी_ईद_की_बधाई
राष्ट्रपति रूहानी ने इस्लामी देशों के राष्ट्राध्यक्षों ईदुल फ़ित्र की बधाई दी है।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Jun २५, २०१७ १९:११ Asia/Kolkata
  • रूहानी ने दी ईद की बधाई

राष्ट्रपति रूहानी ने इस्लामी देशों के राष्ट्राध्यक्षों ईदुल फ़ित्र की बधाई दी है।

उन्होंने रविवार की शाम इस्लामी देशों के राष्ट्राध्यक्षों को अलग अलग बधाई संदेश में उम्मीद जतायी कि इस ईद की बरकत से सभी मुसलमानों के बीच पहले से ज़्यादा भाईचारे के ज़रिए इस्लाम की स्पष्ट छवि दुनियावालों के सामने पेश कर सकेंगे।

राष्ट्रपति हसन रूहानी ने बल दिया कि पवित्र इस्लाम की उच्च शिक्षाओं और नमाज़-रोज़े जैसी इबादत के ज़रिए एक दूसरे की मदद से इस्लामी भूमि से हिंसा, चरमपंथ व आतंकवाद को ख़त्म कर सकेंगे।

ग़ौरतलब है कि सऊदी अरब, क़तर, संयुक्त अरब इमारात, बहरैन, कुवैत, फ़िलिस्तीन, जॉर्डन, सूडान और मिस्र सहित ज़्यादातर अरब देशों जिसमें रविवार को ईद मनायी। इराक़ व लेबनान सुन्नी संप्रदाय के लोगों ने ईद मनायी।

इस्लामी गणतंत्र ईरान ने सोमवार को ईदुल फ़ित्र का एलान किया है।(MAQ/N)