ईरान और लेबनान ने द्विपक्षीय सहयोग में विस्तार पर बल दिया
ईरान के उपविदेशमंत्री हुसैन जाबिरी अंसारी ने लेबनान के संसद सभापति से मुलाक़ात में क्षेत्रीय विषयों, लेबनान की स्थिति और द्विपक्षीय सहयोग के बारे में विचार विमर्श किया।
हमारे संवाददाता की रिपोर्ट के अनुसार, ईरान के उप विदेशमंत्री हुसैन जाबिरी ने सोमवार को लेबनान के संसद सभापति नबीह ब्रिरी से मुलाक़ात में आतंकवाद से संघर्ष और ज़ायोनी शासन के अतिग्रहण से मुक़ाबले में लेबनान की महत्वपूर्ण भूमिका की सराहना की।
हुसैन जाबिरी अंसारी ने इसी प्रकार ज़ायोनी अतिग्रहण के मुक़ाबले में प्रतिरोध का आधार रखने और लेबनान के विभिन्न धर्मों के लोगों के आपस में शांतिपूर्ण ढंग से रहने के बारे में वरिष्ठ धर्म गुरु इमाम मूसा सद्र की महत्वपूर्ण भूमिका को याद करते हुए सीरिया संकट के हल के लिए आस्ताना वार्ता की हालिया स्थिति और क्षेत्रीय मुद्दों के बारे में एक रिपोर्ट पेश की।
उन्होंने कहा कि नई सरकार के काल में लेबनान को विदेशमंत्रालय में विशेष स्थान प्राप्त है और दोनों देशों के बीच क्षेत्रीय सहयोग बढ़ेगा।
इस मुलाक़ात में लेबनान के संसद सभापति नबीह ब्रिरी ने भी दोनों देशों के बीच सहयोग में विस्तार के लिए इस मुलाक़ात को आवश्यक बताया और क्षेत्रीय देशों के विभाजन के ख़तरे की ओर संकेत करते हुए कहा कि इस विषय की रोकथाम के लिए क्षेत्रीय सहयोग बहुत ही आवश्यक है।
दूसरी ओर उप विदेशमंत्री हुसैन जाबिरी अंसारी ने लेबनान के विदेशमंत्री से मुलाक़ात में सीरिया संकट के राजनैतिक समाधान की आवश्यकता और सीरिया के बारे आस्ताना वार्ता के समर्थन पर बल दिया।
हुसैन जाबिरी अंसारी ने सोमवार को लेबनान के विदेशमंत्री जिबरान बासिल से मुलाक़ात में द्विपक्षीय सहयोग में विस्तार के मार्गों, लेबनान की स्थिति और क्षेत्रीय मुद्दों पर विचार विमर्श किया।
उप विदेशमंत्री ने सीरिया संकट को समाप्त करने के लिए आस्ताना वार्ता में भाग लेने वाले देशों को एक दूसरे से सहयोग करने के लिए ईरान द्वारा किए गये प्रयासों पर आधारित एक रिपोर्ट पेश की और कहा कि सीरिया संकट के समाधान के लिए लेबनान और अन्य क्षेत्रीय देशों की सहायता आवश्यक है।
इस मुलाक़ात में लेबनान के विदेशमंत्री ने द्विपक्षीय सहयोग में विस्तार की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि क्षेत्रीय और द्विपक्षीय मामलों में वार्ताओं का जारी रहना बहुत ही आवश्यक है। (AK)