ईरान के भीतर सुरक्षा की स्थिति कई देशों से बेहतरः गैलप
गैलप सर्वेक्षण संस्था ने घोषणा की है कि ईरानी जनता को पुलिस पर पूरा भरोसा है।
गैलप द्वारा कराए गए सर्वेक्षण से पता चला है कि इस्लामी गणतंत्र ईरान के नागरिकों को इस देश की पुलिस पर पूरा भरोसा है।
गैलप सर्वेक्षण संस्था ने 135 देशों के नागरिकों से इन देशों की सुरक्षा और क़ानून व्यवस्था के बारे में प्रश्न किये। इस सर्वेक्षण के परिणाम से पता चलता है कि बहुत से देशों की तुलना में ईरानियों को अपने देश के भीतर सुरक्षा की दृष्टि से बहुत ही कम ख़तरों का सामना है। यहां के लोग देश की पुलिस पर पूरा भरोसा रखती है।
दूसरी ओर ईरान के गृहमंत्री के सलाहकार हुसैन ज़ुल्फ़ेक़ारी ने कहा है कि ईरान के भीतर पाई जाने वाली शांति, देश की जनता के सहयोग से संभव हुई है। उन्होंने कहा कि ईरान के भीतर शांति एवं सुरक्षा की स्थिति सराहनीय है।