सऊदी प्रतिनिधिमंडल के लिए ईरान का वीज़ा जारी हुआ
सऊदी अरब का प्रतिनिधिमंडल ईरान आ रहा है।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता बहराम क़ासेमी ने बताया कि सऊदी अरब के प्रतिनिधिमंडल को तेहरान का वीज़ा जारी हो गया और सऊदी उड़ान को तेहरान आने की इजाज़त दे दी गयी और यह प्रतिनिधिमंडल संभवतः हज के बाद ईरान आ रहा है।
उन्होंने रविवार को इरना से बातचीत में कहा, “सऊदी प्रतिनिधिमंडल ईरान में अपने कूटनैतिक केन्द्र की इमारतों को देखने के लिए आ रहा है, क्योंकि जबसे दोनों देशों के बीच कूटनैतिक संबंध ख़त्म हुए हैं उस समय से ये इमारतें ख़ाली पड़ी हुयी हैं।”
ईरानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि सऊदी प्रतिनिधिमंडल ने ईरान से निवेदन किया था कि सऊदी उड़ान को आने की इजाज़त दी जाए जिसे क़ुबूल कर लिया गया है।
उन्होंने इस बात का उल्लेख करते हुए कि ईरानी प्रतिनिधिमंडल भी सऊदी अरब में अपने कूटनैतिक केन्द्र की इमारत को देखने जाएगा, कहा कि ईरानी प्रतिनिधिमंडल ने सऊदी अरब जाने के लिए ओमान के ज़रिए दो हफ़्ते पहले ही वीज़ा हासिल कर लिया है।
ग़ौरतलब है कि सऊदी अरब ने 3 जनवरी 2016 को तेहरान में अपने दूतावास और मशहद में वाणिज्य दूतावास पर कुछ लोगों के हमले के बहाने ईरान से कूटनैतिक संबंध ख़त्म कर लिए। (MAQ/N)