विश्व शांति के लिए एशिया को शांत रखना ज़रूरीः रूहानी
डाक्टर हसन रूहानी का कहना है कि एशिया विशेषकर कोरिया प्रायःद्वीप और मध्यपूर्व की सुरक्षा को विशेष महत्व प्राप्त है।
राष्ट्रपति रूहानी ने बुधवार को मंत्रिमण्डल की बैठक में कहा कि वर्तमान समय में अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर संबन्ध स्थापित करने में धमकी को कोई स्थानी नहीं होना चाहिए।
उन्होंने कहा कि परमाणु शक्ति संपन्न देशों की धमकियां, पूरे विश्व के लिए गंभीर ख़तरा हैं। राष्ट्रपति रूहानी का कहना है कि वर्तमान समस्याओं का समाधान कूटनीति के माध्यम से करने के प्रयास किये जाएं शक्ति से नहीं।
ईरान के राष्ट्रपति ने कहा कि म्यांमार की सरकार को रोहिंग्या मुसलमानों के विरुद्ध किये जाने वाले अत्याचारों को तत्काल रोकना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस बारे में म्यांमार के पड़ोसी देशों और राष्ट्रसंघ को भी अपने दायित्वों का निर्वाह करना चाहिए।
हसन रूहानी ने इस्लामी देशों की वर्तमान समस्याओं का उल्लेख करते हुए कहा कि इस समय यमन की समस्या के समाधान के लिए एकता बहुत ज़रूरी है। उन्होंने कहा कि इराक़, सीरिया, लेबनान तथा फ़िलिस्तीन में जब सुन्नी और शिया मुसलमान एकजुट हो जाएंगे तो वे निश्चित रूप में शत्रुओं पर हावी रहेंगे।
डाक्टर हसन रूहानी ने क्षेत्र विशेषकर इस्लामी जगत में स्थिरता की स्थापना पर बल देते हुए कहा कि ईरान के दक्षिणी पड़ोसी देश को पश्चिम से भारी संख्या में हथियार ख़रीदकर, क्षेत्र में हथियारों की प्रतिस्पर्धा आरंभ नहीं करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि नश्चिम रूप में यह हथियार हमारे संयुक्त शत्रु ज़ायोनी शासन के लिए नहीं हैं।