मिना त्रासदी के बाद मक्के में फिर हुआ ईरानी तीर्थयात्री पर हमला
ईरान की हज व ज़ियारत संस्था ने पवित्र नगर मक्के में एक ईरानी तीर्थयात्रियों के कारवां के धर्मगुरु पर तकफ़ीरी तत्वों के हमले के विषय को उठाने की सूचना दी है।
तकफ़ीरी कट्टरपंथियों ने बुधवार को मक्के में एक ईरानी धर्मगुरु मौलाना हुसैन इस्माईली पर हमला करके उन्हें बुरी तरह घायल कर दिया था।
ईरान की हज व ज़ियारत संस्था के प्रमुख हमीद मुहम्मदी ने इर्ना से बात करते हुए इस बात की ओर संकेत किया कि मक्के में ईरानी तीर्थयात्रियों की सुरक्षा का विषय बहुत ही महत्वपूर्ण है। उन्होंन कहा कि मक्के में ईरानी धर्मगुरु पर हमले के विषय को हम सऊदी अरब के हज मंत्रालय के सामने पूरी ताक़त से उठाएंगे।
श्री हमीद मुहम्मदी ने कहा कि सऊदी अरब की पुलिस ने इस घटना के सिलसिले में तीन लोगों को गिरफ़्तार किया है और इस हमले की जांच की जा रही है।
ईरान की हज व ज़ियारत संस्था के प्रमुख हमीद मुहम्मदी ने घायल धर्मगुरु की स्थिति को बेहतर बताया और कहा कि जल्दी ही अस्पताल से उनकी छुट्टी हो जाएगी।
दो वर्ष पहले हज के दौरान मिना त्रासदी के बाद जिसमें ईरान और दूसरे देशों के सैकड़ों हाजी हताहत हुए थे, सऊदी अरब ने ईरान के साथ हुए समझौते के आधार पर ईरानी तीर्थयात्रियों की पूर्ण सुरक्षा का वचन दिया था। (AK)