पुतीन, ईरान से संबंध बढ़ाना चाहते हैंः ज़रीफ़
(last modified Thu, 14 Sep 2017 05:16:50 GMT )
Sep १४, २०१७ १०:४६ Asia/Kolkata
  • पुतीन, ईरान से संबंध बढ़ाना चाहते हैंः ज़रीफ़

ईरान के विदेशमंत्री ने कहा है कि रूस के राष्ट्रपति विलादीमीर पुतीन, ईरान के साथ संबंधों के विस्तार में रुचि रखते हैं और वर्तमान संबंधों में और अधिक प्रगति हो सकती है।

ईरान के विदेशमंत्री मुहम्मद जवाद ज़रीफ़ ने बुधवार को रूस के राष्ट्रपति विलादीमीर पुतीन से रूसी शहर सूची में मुलाक़ात के बाद पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि रूसी राष्ट्रपति से मुलाक़ात में बल दिया गया कि संयुक्त समग्र कार्य योजना जेसीपीओए पर कोई चर्चा नहीं होगी और यह एक अंतर्राष्ट्रीय समझौता है और समझौते के समस्त पक्षों को इस पर प्रतिबद्ध रहना चाहिए।

श्री जवाद ज़रीफ़ ने कहा कि सीरिया में शांति की स्थापना के लिए ईरान और रूस के बीच अच्छा सहयोग पाया जाता है और आशा है कि आस्ताना वार्ता में शांति की स्थापना के लिए और अधिक सफलताएं प्राप्त होंगी और सीरिया में राजनैतिक प्रक्रिया आरंभ होने का मार्ग प्रशस्त होगा।

विदेशमंत्री ने रूस के अपने समकक्ष सर्गेई लावरोफ़ से मुलाक़ात में मध्यपूर्व के हालिया परिवर्तनों पर विस्तार से चर्चा की। इस मुलाक़ात में रूस के विदेशमंत्री ने ईरान द्वारा जेसीपीओए पर प्रतिबद्धता की पुष्टि की।

ईरान के विदेशमंत्री मुहम्मद जवाद ज़रीफ़ एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधि मंडल के साथ रूसी अधिकारियों से मुलाक़ात के लिए सूची शहर के दौरे पर हैं। (AK)