ईरान को अमरीकी विमानों की आवश्यकता नहींः वेलायती
अली अकबर वेलायती ने कहा है कि ईरान को विमान बेचने पर प्रतिबंध, जेसीपीओए का खुला उल्लंघन है।
अन्तर्राष्ट्रीय मामलों में इस्लामी क्रांति के वरिष्ठ नेता के सलाहकार ने कहा है कि अमरीका की ओर से ईरान को विमान बेचे जाने पर प्रतिबंध, जेसीपीओए का खुला उल्लंघन है।
अली अकबर वेलायती ने गुरूवार को एक बयान जारी करके कहा है कि ईरान को अमरीकी विमानों की आवश्यकता नहीं है। उन्होंने कहा कि इस्लामी गणतंत्र ईरान, अपनी आवश्यकताओं को देश के भीतर या फिर अन्य देशों के माध्यम से पूरा कर सकता है।
वरिष्ठ नेता के सलाहकार ने कहा कि अमरीका की इस शत्रुतापूर्ण कार्यवाही का जवाब उचित समय पर किया जाएगा।
ज्ञात रहे कि अमरीका के सीनेटरों ने बुधवार को एक प्रस्ताव पारित करके ईरान को यात्री विमान बेचने पर पांबदी की बात कही है। इससे पहले अमरीका के वित्तमंत्री स्टीवेन मन्यूचिन भी पहले कह चुके हैं कि उनका मंत्रालय उस समझौते की समीक्षा कर रहे हैं जिसमे बोइंग और एयरबस को ईरान को यात्री विमान बेचने की अनुमति दी गई थी।
उल्लेखनीय है कि अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प, जेसीपीओए को एक ख़तरनाक समझौता बताते हुए इसे समाप्त करने की बात कई बार कह चुके हैं।