ईरान की छात्र फ़ुटबाॅल टीम एशियन चैम्पियन बनी
Sep १५, २०१७ २२:३९ Asia/Kolkata
ईरान की छात्र फ़ुटबाॅल टीम ने इंडोनेशिया की टीम को हरा कर एशियन टाइटल अपने नाम कर लिया है।
शुक्रवार को ईरान के शीराज़ शहर में एशियाई छात्र फ़ुटबाॅल टीमों का फ़ाइनल मैच इंडोनेशिया और ईरान के बीच खेला गया और ईरान ने तीन-शून्य से यह मैच जीत लिया। तीसरे और चौथे स्थान के लिए खेले गए मैच में दक्षिण कोरिया की टीम ने मलेशिया को हरा दिया और इस प्रकार वह तीसरे स्थान पर रही।
एशियाई छात्र फ़ुटबाॅल टीमों की प्रतियोगिता में ईरान, दक्षिण कोरिया, इंडोनेशिया, मलेशिया, भारत, श्रीलंका और चीन ने भाग लिया। यह अंडर-18 टूर्नामेंट 8 सितम्बर से शुरू हुआ था और शुक्रवार 15 सितम्बर को समाप्त हुआ। यह एशियाई छात्र फ़ुटबाॅल टीमों की 45वीं प्रतियोगिता थी। (HN)
टैग्स