दुश्मनों की चालों को सामने लाने में मीडिया की भूमिका महत्वपूर्णः जिबिल्ली
(last modified Sun, 17 Sep 2017 12:14:13 GMT )
Sep १७, २०१७ १७:४४ Asia/Kolkata
  • दुश्मनों की चालों को सामने लाने में मीडिया की भूमिका महत्वपूर्णः जिबिल्ली

ईरान के आईआरआईबी के निदेशक ने कहा है कि शत्रुओं के षडयंत्रों को लोगों तक पहुंचाने में संचार माध्यमों की भूमिका को अनदेखा नहीं किया जा सकता।

पैमान जिबिल्ली ने इराक़ के पवित्र नगर नजफ़ में ग़दीर नामक फेस्टिवल में बोलते हुए मीडिया के महत्व पर प्रकाश डाला।  उन्होंने कहा कि अलआलम टीवी चैनेल ने बहुत से षडयंत्रों का रहस्योद्घाटन किया।

आईआरआईबी के निदेशक ने कहा कि तकफ़ीरी आतंकवाद के विरुद्ध जारी संघर्ष में अलआलम टीवी चैनेल के पत्रकार इराक़, सीरिया, यमन और अन्य स्थानों पर उपस्थित रहे।  उन्होंने कहा कि अलआलम टीवी चैनेल ने इन घटनाओं के कवरेज में शहीद भी दिये और उसके कई पत्रकार घायल भी हुए।

उल्लेखनीय है कि सन 2003 में जब अमरीका के नेतृत्व में इराक़ पर हमला किया गया था उसी दौरान अलआलम टीवी चैनेल ने अरबी भाषा में अपना प्रसारण आरंभ किया था।