ट्रम्प ईरान से माफ़ी मांगेंः ईरान
https://parstoday.ir/hi/news/iran-i49645
इस्लामी गणतंत्र ईरान के राष्ट्रपति डाक्टर हसन रूहानी ने कहा है कि परमाणु समझौते का उल्लंघन करने वालों ने अपने आपको अलग भलग करने का रास्ता चुन लिया है और अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रम्प ईरानी जनता का अपमान करने पर माफ़ी मांगे।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Sep २१, २०१७ १९:२५ Asia/Kolkata
  • ट्रम्प ईरान से माफ़ी मांगेंः ईरान

इस्लामी गणतंत्र ईरान के राष्ट्रपति डाक्टर हसन रूहानी ने कहा है कि परमाणु समझौते का उल्लंघन करने वालों ने अपने आपको अलग भलग करने का रास्ता चुन लिया है और अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रम्प ईरानी जनता का अपमान करने पर माफ़ी मांगे।

राष्ट्रपति रूहानी ने इस बात की ओर संकेत कतरे हुए कि परमाणु समझौता द्विपक्षीय समझौता नहीं है, कहा कि जो भी देश परमाणु समझौते का उल्लंघन करेगा वह अपने वादों का उल्लंघ करने के साथ अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अलग थलग पड़ने का मार्ग भी चुनेगा। 

राष्ट्रपति डाक्टर हसन रूहानी ने जो संयुक्त राष्ट्र संघ की महासभा के वार्षिक अधिवेशन में भाग लेने के लिए न्यायार्क के दौरे पर थे, अपने दौरे की समाप्ति पर अंतर्राष्ट्रीय मीडिया के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में एक बड़े संवाददाता सम्मेलन में कहा कि अमरीका और यूरोप की जनता, ईरान और गुट पांच धन एक के बीच हुए परमाणु समझौते से निकलने की वाशिंग्टन के कोशिशों का समर्थन नहीं करेगी।

डाक्टर हसन रूहानी ने महासभा के अधिवेशन में अमरीकी राष्ट्रपति के भाषण में ईरानी जनता के विरुद्ध अपनाए गये जाहेलाना अंदाज़ और भाषा तथा निराधार आरोपों का उल्लेख करते हुए कहा कि हम प्रतीक्षा में हैं कि ट्रम्प, ईरानी जनता से माफ़ी मांगें।

उन्होंने म्यांमार में मुसलमानों के विरुद्ध बौद्ध चरमपंथियों और कट्टरपंथी सेना के हमलों को एक राष्ट्र का जातीय सफ़ाया बताया और कहा कि संयुक्त राष्ट्र संघ और सुरक्षा परिषद को इस संबंध में तुरंत कार्यवाही करना चाहिए।

इस्लामी गणतंत्र ईरान के राष्ट्रपति ने यमन संकट के बारे में कहा कि यमन के नागरिकों को सऊदी अरब के पाश्विक और निर्दयी हमलों का सामना है। राष्ट्रपति रूहानी ने आतंकवाद के विरुद्ध युद्ध में इराक़, सीरिया और लेबनान के लिए ईरान के समर्थन के बारे में कहा कि ईरान ने व्यवहार में यह सिद्ध कर दिया कि वह आतंकवाद के विरुद्ध युद्ध में बहुत ही गंभीर है। 

ज्ञात रहे कि राष्ट्रपति डाक्टर हसन रूहानी संयुक्त राष्ट्र संघ की महासभा में भाषण देने और पत्रकार सम्मेलन में भाग लेने के बाद स्वदेश लौट आए हैं। (AK)