लारीजानीः अमरीका के बाहर निकलने का मतलब है परमाणु समझौता ख़त्म
(last modified Fri, 13 Oct 2017 13:06:15 GMT )
Oct १३, २०१७ १८:३६ Asia/Kolkata
  • लारीजानीः अमरीका के बाहर निकलने का मतलब है परमाणु समझौता ख़त्म

इस्लामी गणतंत्र ईरान के संसद सभापति डाक्टर लारीजानी ने कहा कि परमाणु समझौते का समग्र संयुक्त कार्य योजना से अमरीका के बाहर निकल जाने का मतलब यह है कि यह समझौता समाप्त हो गया है।

डाक्टर लारीजानी ने जो विश्व अंतरसंसदीय संघ की बैठक में भाग लेने के लिए रूस के दौरे पर हैं शुक्रवार को कहा कि परमाणु समझौते के बारे में अमरीका का शत्रुतापूर्ण रवैया अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर उथल पुथल का कारण बनेगा।

डाक्टर लारीजानी ने रूसी संसद के निचले सदन ड्युमा के सभापति व्याचेस्लाव वोलोदीन तथा रूसी फ़ेड्रेशन काउंसिल की प्रमुख वैलेन्टीना माटवीन्को से अपनी मुलाक़ात में आशा जताई कि रूस परमाणु समझौते के संबंध में उत्पन्न होने वाले वर्तमान मामलों को हल करने में प्रभावी भूमिका निभाएगा।

डाक्टर लारीजानी ने परमाणु समझौते के बारे में रूस के दृष्टिकोण की प्रशंसा की।

विश्व अंतरसंसदीय संघ की पांच दिवसीय बैठक रूस के सेंट पीटर्ज़बर्ग शहर में शनिवार से शुरू हो रही है जिसमें डेढ़ सौ से अधिक देशों के संसदीय प्रतिनिधिमंडल भाग ले रहे हैं।

टैग्स