जेसीपीओए के बारे में अमरीका का रवैया अस्वीकार्य हैः इराक़ची
https://parstoday.ir/hi/news/iran-i51341-जेसीपीओए_के_बारे_में_अमरीका_का_रवैया_अस्वीकार्य_हैः_इराक़ची
ईरान के उप विदेश मंत्री ने परमाणु समझौते के बारे में अमरीका के रवैये को अस्वीकार्य बताया है।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Oct २१, २०१७ १६:०१ Asia/Kolkata
  • जेसीपीओए के बारे में अमरीका का रवैया अस्वीकार्य हैः इराक़ची

ईरान के उप विदेश मंत्री ने परमाणु समझौते के बारे में अमरीका के रवैये को अस्वीकार्य बताया है।

क़ानूनी व अंतर्राष्ट्रीय मामलों में ईरान के उप विदेश मंत्री अब्बास इराक़ची ने माॅस्को में एनपीटी सम्मेलन में जेसीपीओए के बारे में अमरीकी सरकार के रवैये की आलोचना करते हुए कहा कि अमरीका इस समझौते के अंतर्गत अपने वचनों का पालन नहीं कर रहा है और उसने कई बार परमाणु समझौते का उल्लंघन किया है। उन्होंने कहा कि जेसीपीओए के अंतर्गत अमरीका ने वचन दिया है कि वह सकारात्मक माहौल में पूरी सद्भवना के साथ समझौते को लागू करेगा और हर उस क़दम से दूर रहेगा जिससे ईरान के हितों को नुक़सान पहुंचे लेकिन उसने अब तक अपने इन वचनों का पालन नहीं किया है।

 

ईरान के उप विदेश मंत्री ने कहा कि परमाणु समझौते के विरुद्ध अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रम्प का रुख़ और उनकी बातें, एक अंतर्राष्ट्रीय दस्तावेज़ को नुक़सान पहुंचाने वाली हैं। इराक़ची ने इस बात का उल्लेख करते हुए कि ईरान ने परमाणु समझौते के सभी अनुच्छेदों का पालन किया है और अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी ने भी इसकी पुष्टि की है, कहा कि जेसीपीओए के बारे में पुनः वार्ता या उसमें कुछ अनुच्छेद जोड़ने की कोई संभावना नहीं है। (HN)