ईरान और पाकिस्तानः बंद हो अफ़ग़ानिस्तान में लड़ाई
Nov ०२, २०१७ १३:१२ Asia/Kolkata
इस्लामी गणतंत्र ईरान और पाकिस्तान ने अफ़ग़ानिस्तान में युद्ध रोके जाने और शांति की स्थापना पर ज़ोर दिया है।
इस्लामाबाद में ईरान और पाकिस्तान के विदेश मंत्रालयों के अधिकारियों के स्तर की वार्ता में इस बात पर ज़ोर दिय गया कि अफ़ग़ानिस्तान में शांति व स्थिरता की स्थापना के लिए हर संभव प्रयास किया जाना चाहिए।
दोनों ही पक्षों का कहना था कि अफ़ग़ानिस्तान के संकट को सैनिक मार्गों से हल नहीं किया जा सकता अतः युद्ध बंद करवाने के लिए ठोस राजनैतिक क़दम उठाने की ज़रूरत है।
ईरान और पाकिस्तान का कहना था कि अफ़ग़ानिस्तान में आतंकवाद का विस्तार और मादक पदार्थों की खेती और दाशइ की गतिविधियां इस देश के साथ ही पड़ोसी देशों के लिए भी ख़तरनाक हैं।
टैग्स