अमरीका सीरिया को बांटना चाहता है, विलायती
(last modified Sat, 04 Nov 2017 01:28:17 GMT )
Nov ०४, २०१७ ०६:५८ Asia/Kolkata
  • अमरीका सीरिया को बांटना चाहता है, विलायती

इस्लामी क्रान्ति के वरिष्ठ नेता के सलाहकार अली अकबर विलायती ने बैरूत में लेबनान के संसद सभापति नबीह बेर्री से मुलाक़ात में इस बात का उल्लेख करते हुए कि अमरीका फ़ुरात के पूर्वी भाग में सीरिया को बांटना चाहता है, बल दिया कि अमरीका की यह साज़िश भी नाकाम रहेगी।

इरना के अनुसार, दोनों पक्षों ने इस मुलाक़ात में द्विपक्षीय संबंधों और क्षेत्र के हालात पर विचार विमर्श किया।

अली अकबर विलायती ने इस मुलाक़ात के बाद पत्रकारों के बीच कहा कि अमरीकी और ज़ायोनी, प्रतिरोध के मोर्चे में फूट डालना और उसे हराना चाहते हैं और इस वक़्त वे सीरिया पर सबसे ज़्यादा दबाव डाल रहे हैं।

वरिष्ठ नेता आयतुल्लाहिल उज़्मा ख़ामेनई के सलाहकार ने शुक्रवार को हिज़्बुल्लाह के महासचिव सय्यद हसन नसरुल्लाह और लेबनान के प्रधान मंत्री सअद अलहरीरी से भी भेंटवार्ता की। अली अकबर विलायती गुरुवार को प्रतिरोध के मोर्चे के समर्थक धर्मगुरुओं के संघ की बैठक में भाग लेने और लेबनान के वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाक़ात के लिए बैरूत गए थे। (MAQ/N)

टैग्स