जनरल क़ासिम सुलैमानी ने ख़ुद संभाली थी अलबू कमाल आप्रेशन की कमान
ईरान के प्रख्यात कमांडर जनरल क़ासिम सुलैमानी ने सीरिया के सीमावर्ती शहर अलबू कमाल को आतंकियों से आज़ाद कराने के लिए किए गए सफल सैनिक आप्रेशन की कमान ख़ुद संभाली।
अलआलम टीवी चैनल के संवाददाता ने बताया कि अलक़ुद्स फ़ोर्स के कमांडर जनरल क़ासिम सुलैमानी ने ख़ुद इस आप्रेशन की कमान संभाली और बहुत तेज़ी के साथ आतंकियों का सफ़ाया किया।
जनरल क़ासिम सुलैमानी का नाम ईरान ही नहीं सारी दुनिया में मशहूर है। इस ईरानी कमांडर की दक्षता और वीरता का लोहा सभी मानते हैं। इस्राईल को सारी दुनिया में जिन लोगों से बहुत अधिक भय है उनमें जनरल क़ासिम सुलैमानी बहुत प्रमुख हैं।
दाइशी आतंकियों के ख़िलाफ़ लड़ाई को सीरिया और इराक़ दोनों ही देशों में जिस तरह जनरल क़ासिम सुलैमानी ने व्यवस्थित और प्रभावी बनाया है वह आश्चर्यचिकत कर देने वाला है।