ईरान विरोधी प्रतिबंधों से सबसे अधिक घाटा अमरीकी कंपनियों को हुआ
ईरान के पेट्रोलियम मंत्री ने कहा है कि ईरान पर लगे प्रतिबंधों के कारण अमरीकी कंपनियों ने सबसे अधिक घाटा उठाया है।
बीजन नामदार ज़ंगने ने गुरुवार को वियना में तेल निर्यात करने वाले देशों के संगठन ओपेक की बैठक में कहा कि अमरीकी कंपनियां संसार की सबसे बड़ी तेल परियोजनाओं में, जो इस समय ईरान में जारी हैं, भाग नहीं ले सकतीं। उन्होंने कहा कि अमरीका की ओर से लगाए गए प्रतिबंधों से, ईरान में पूंजी निवेश के लिए अन्य देशों की कंपनियों के मार्ग में रुकावट नहीं आई है।
ईरान के पेट्रोलियम मंत्री ओपेक की बैठक में भाग लेने के लिए एक प्रतिनिधि मंडल के साथ आॅस्ट्रिया की राजधानी वियना पहुंचे हैं। ओपेक का 173वां साधारण सम्मेलन गुरुवार से वियना में आरंभ हुआ है। बैठक में तेल के उत्पादन में कमी के फ़ैसले को आगे भी जारी रखने के बारे में निर्णय किया जाएगा। (HN)