अफ़ग़ानिस्तान विवाद हल करने के लिए समग्र रणनीति ज़रूरी
https://parstoday.ir/hi/news/iran-i53121-अफ़ग़ानिस्तान_विवाद_हल_करने_के_लिए_समग्र_रणनीति_ज़रूरी
इस्लामी गणतंत्र ईरान के विदेश मंत्री मुहम्मद जवाद ज़रीफ़ ने कहा कि अफ़ग़ानिस्तान के संकट को सैनिक मार्गों से हल करना संभव नहीं है।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Dec ०१, २०१७ १८:०२ Asia/Kolkata
  • अफ़ग़ानिस्तान विवाद हल करने के लिए समग्र रणनीति ज़रूरी

इस्लामी गणतंत्र ईरान के विदेश मंत्री मुहम्मद जवाद ज़रीफ़ ने कहा कि अफ़ग़ानिस्तान के संकट को सैनिक मार्गों से हल करना संभव नहीं है।

विदेश मंत्री ज़रीफ़ ने कहा कि अफ़ग़ानिस्तान के विवाद को हल करने के लिए विस्तृत और व्यापक रणनीति की ज़रूरत है।

मुहम्मद जवाद ज़रीफ़ ने शुक्रवार को आज़रबाईजान गणराज्य की राजधानी बाकू में हार्ट आफ़ एशिया सम्मेलन में कहा कि अफ़ग़ानिस्तान विवाद के हल के लिए कोई समग्र रणनीति नहीं है और यह इस देश में स्थायी शांति की स्थापना के मार्ग  की एक समस्या है। उन्होंने कहा कि हालिया वर्षों में अफ़ग़ानिस्तान ने अनेक क्षेत्रों में अच्छी उपलब्धियां अर्जित की हैं लेकिन उसे विदेशी अतिक्रमण और दाइश के ख़तरे का सामना है।

विदेश मंत्री ने कहा कि दाइश अफ़ग़ानिस्तान और पूरे इलाक़े की शांति के लिए एक ख़तरा है और इस ख़तरे से निपटन के लिए क्षेत्र के सभी देशों की संयुक्त कोशिशों की ज़रूरत है।

जवाद ज़रीफ़ ने अफ़ग़ानिस्तान में शांति स्थापना की कोशिशें जारी रखने पर ज़ोर देते हुए कहा कि ईरान यूरोप के लिए मादक पदार्थों की तस्करी को रोकने के लिए अफ़ग़ानिस्तान से सहयोग और मादक पदार्थों की समस्या के समूल समाधान के लिए प्रयास कर रहा है।

उन्होंने कहा कि ईरान अफ़ग़ानिस्तान के साथ खड़ा है और इर देश में शांति की स्थापना का समर्थन करता है।

सातवां हार्ट आफ़ एशिया सम्मेलन शुक्रवार को बाकू में शुरू हुआ है।

अफ़ग़ानिस्तान में शांति व सुरक्षा की स्थापना के उद्देश्य से हार्ट आफ़ एशिया सम्मेलन की शुरुआत तुर्की के शहर इस्तांबूल में हुई थी और यह सिलसिला जारी है।