इराक़ के गैस उद्योग के विकास के लिए ईरान कितना अहम!
https://parstoday.ir/hi/news/iran-i53451-इराक़_के_गैस_उद्योग_के_विकास_के_लिए_ईरान_कितना_अहम!
इराक़ सरकार ने मंगलवार को एक बयान में देश के पूर्वी प्रांत दियाला के लिए ईरान की प्राकृतिक गैस के आयात पर सहमति जतायी है।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Dec ०६, २०१७ १६:१३ Asia/Kolkata

इराक़ सरकार ने मंगलवार को एक बयान में देश के पूर्वी प्रांत दियाला के लिए ईरान की प्राकृतिक गैस के आयात पर सहमति जतायी है।

इस समय इराक़ में दाइश के अंत और इस देश में अपेक्षाकृत शांति व स्थिरता से ईरान के लिए इराक़ को गैस के निर्यात का उचित अवसर मुहैया हो गया है। इससे पहले आतंकवादी ईरान से इराक़ गैस की आपूर्ति करने वाली पाइप लाइन को सीमावर्ती क्षेत्र में धमाके से उड़ा देते थे जिससे इराक़ के लिए निरंतर गैस की आपूर्ति बाधित होती थी।

इस समय इराक़ की स्थिति पहले से बेहतर है इसलिए इराक़ सरकार ने ईरान से गैस का आयात बढ़ाने पर सहमति जतायी है। ईरान और इराक़ पड़ोसी देश होने और दोनों के बीच लंबी संयुक्त सीमाओं के मद्देनज़र आपस में सहयोग की अपार संभावनाएं रखते हैं। इस आपसी सहयोग के लिए तेल और गैस उद्योग उन अहम क्षेत्रों में शामिल है जो दोनों देश के स्ट्रैटिजिक संबंध का आधार बन सकता है।

इसी परिप्रेक्ष्य में इराक़ के पेट्रोलियम सचिव हामिद यूनुस ने सोमवार को तेहरान में ईरान के पेट्रोलियम मंत्री बीजन नामदार ज़न्गने से मुलाक़ात में इराक़ में औद्योगिक प्रतिष्ठानों और घरों तक गैस पहुंचाने और गाड़ियों को गैस से चलाने के लिए नेटवर्क बनाने सहित गैस की ढांचागत सुविधाओं के विकास के लिए इराक़ के व्यापक कार्यक्रम का उल्लेख करते हुए कहा कि इराक़ को इस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए ईरान के सहयोग की ज़रूरत है।

इस संदर्भ में ईरान की राष्ट्रीय गैस कंपनी के कार्यकारिणी अधिकारी ने मंगलवार को ईरान के पेट्रोलियम सचिव से तेहरान में मुलाक़ात में कहा कि ईरान जल्द ही गैस का नेटवर्क बनाने, पाइप लाइन बिछाने, निगरानी और गैस के मीटर की रीडिंग के क्षेत्र में अपना अनुभव इराक़ से साझा करेगा और साथ ही इराक़ की पेट्रोलियम व गैस परियोजनाओं को ईरानी कंपनियों के सहयोग से लागू करेगा। (MAQ/N)