इस्लामी देशों के संसद सभापतियों के सम्मेलन का दूसरा दिन, महत्वपूर्ण विषयों की सघन समीक्षा
तेहरान में इस्लामी देशों के संसद सभापतियों के सम्मेलन के दूसरे दिन महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा जारी है।
सम्मेलन की अध्यक्षता ईरान के संसद सभापति डाक्टर अली लारीजानी कर रहे हैं। सम्मेलन में इस्लामी जगत से जुड़े विषयों की गहन समीक्षा हो रही है।
पहले दिन ईरान के राष्ट्रपति डाक्टर हसन रूहानी, संसद सभापति डाक्टर अली लारीजानी तथा ओआईसी के कुछ सदस्य देशों के संसद सभापतियों ने भाषण दिए।
ओआईसी के सदस्य देशों की यह 13वीं संसदीय बैठक है जिसकी शुरुआत गत शनिवार से हुई है।
पहले अलग अलग कमेटियों की बैठकें हुईं जिनमें फ़िलिस्तीन कमेटी की बैठक भी शामिल है इसके बाद कमेटियों की बैठकों में मानवाधिकार, महिलाएं और परिवार, सभ्यताओं के बीच संवाद जैसे विषयों की समीक्षा की गई।
संसद सभापतियों का प्रमुख सम्मेलन शुरू होन से पहले 55 से अधिक प्रस्ताव अलग अलग कमेटियों में पारित किए गए। इन प्रस्तावों पर अब मंगलवार और बुधवार को संसद सभापतियों की बैठक में चर्चा हो रही है।