तेहरान, हवाना से संबंधों के विस्तार का इरादा रखता हैः रूहानी
https://parstoday.ir/hi/news/iran-i56243-तेहरान_हवाना_से_संबंधों_के_विस्तार_का_इरादा_रखता_हैः_रूहानी
इस्लामी गणतंत्र ईरान के राष्ट्रपति डाक्टर हसन रूहानी ने कहा कि दो क्रांतिकारी देश के रूप में ईरान और क्यूबा के संबंध बहुत अच्छे और मैत्रीपूर्ण हैं और ईरान सरकार क्यूबा के साथ संबंधों के विस्तार का इरादा रखती है और यह क्रम जारी रहेगा।
(last modified 2023-11-29T09:15:15+00:00 )
Jan २०, २०१८ १५:१६ Asia/Kolkata
  • तेहरान, हवाना से संबंधों के विस्तार का इरादा रखता हैः रूहानी

इस्लामी गणतंत्र ईरान के राष्ट्रपति डाक्टर हसन रूहानी ने कहा कि दो क्रांतिकारी देश के रूप में ईरान और क्यूबा के संबंध बहुत अच्छे और मैत्रीपूर्ण हैं और ईरान सरकार क्यूबा के साथ संबंधों के विस्तार का इरादा रखती है और यह क्रम जारी रहेगा।

राष्ट्रपति डाक्टर हसन रूहानी ने शनिवार को तेहरन में क्यूबा के नये राजदूत एलेक्सिस बान्द्रिच वेगा के प्रत्यय पत्र को स्वीकार करने के बाद कहा कि ईरान और क्यूबा को अपनी क्रांति के दौरान संयुक्त षड्यंत्रों का सामना रहा और दुनिया की क्रांति के इतिहास में इमाम ख़ुमैनी का नाम एक मुस्लिम क्रांतिकारी नेता तथा फ़िडेल कास्त्रो का नाम एक क्रांतिकारी नेता के रूप में पंजीकृत हुआ।

इस्लामी गणतंत्र ईरान के राष्ट्रपति ने कहा कि विभिन्न आर्थिक क्षेत्रों विशेषकर विज्ञान व ऊर्जा के क्षेत्र में तेहरान- हवाना संबंधों के विस्तार के लिए अधिक क्षमताएं पायी जाती हैं और इन क्षमताओं से दोनों राष्ट्रों के हित के लिए लाभ उठाया जाना चाहिए।

डाक्टर हसन रूहानी ने इस बात पर बल दिया कि तेहरान, एक पुराने और ग़लत हथकंडे के रूप में प्रतिबंधों का विरोधी है। उनका कहना था कि इस्लामी गणतंत्र ईरान क्यूबा सहित स्वतंत्र राष्ट्रों के विरुद्ध अत्याचारपूर्ण प्रतिबंधों के लगाए जाने का विरोधी है।

इस अवसर पर क्यूबा के नये राजदूत ने दुनिया और क्षेत्र में शांति और स्थिरता की स्थापना में ईरान की भूमिका की सराहना की और कहा कि उनके देश का मानना है कि इस्लामी गणतंत्र ईरान के साथ व्यापक संबंधों की स्थापना, दोनों राष्ट्रों के विरुद्ध अमरीका के अन्यायपूर्ण प्रतिबंधों से मुक़ाबले का बेहतरीन साधन है। (AK)