चिली और घाना के राजदूतों से राष्ट्रपति की मुलाक़ात
(last modified Sat, 20 Jan 2018 11:55:21 GMT )
Jan २०, २०१८ १७:२५ Asia/Kolkata
  • चिली और घाना के राजदूतों से राष्ट्रपति की मुलाक़ात

तेहरान में चिली और घाना के नये राजदूतों ने इस्लामी गणतंत्र ईरान के राष्ट्रपति डाक्टर हसन रूहानी से मुलाक़ात कर अपना प्रत्यय पत्र सौंपा।

इस्लामी गणतंत्र ईरान के राष्ट्रपति डाक्टर हसन रूहानी ने तेहरान में घाना के नये राजदूत अलहाजी सायूती यहिया इद्दी का प्रत्ययपत्र लेने के बाद कहा कि ईरान, घाना के साथ आर्थिक, वैज्ञानिक और सांस्कृतिक सहित विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग विस्तार में रुचि रखता है।

इस्लामी गणतंत्र ईरान के राष्ट्रपति ने ईरान और घाना के बीच संयुक्त सहयोग आयोग के सक्रिय होने पर बल दिया कि दोनों देशों के बीच मौजूद क्षमताओं से लाभ उठाते हुए दोनों राष्ट्रों के हित में प्रयोग किया जाए।

राष्ट्रपति डाक्टर हसन रूहानी ने तेहरान में चिली के नये राजदूत एगनासियो यानूस से मुलाक़ात में कहा कि चिली सहित लैटिन अमरीकी देशों के साथ संबंधों का विस्तार और इन देशों से सहयोग करना, ईरान के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है।

डाक्टर हसन रूहानी ने कहा कि दुनिया में  शांति, स्थिरता, आतंकवाद और हिंसा से संघर्ष के लिए बहुपक्षीय सहयोग की आवश्यकता है। उनका कहना था कि ईरान और चिली दुनिया की शांति और स्थिरता के लिए सहयोग कर सकते हैं। (AK)

टैग्स