मीज़ाइल क्षमता पर कोई वार्ता नहीं होगीः राष्ट्रपति
(last modified Wed, 21 Feb 2018 13:48:02 GMT )
Feb २१, २०१८ १९:१८ Asia/Kolkata
  • मीज़ाइल क्षमता पर कोई वार्ता नहीं होगीः राष्ट्रपति

इस्लामी गणतंत्र ईरान के राष्ट्रपति डाक्टर हसन रूहानी ने कहा है कि ईरानी राष्ट्र, आठ वर्षीय थोपे गये युद्ध के इतिहास का अनुभव रखता है इसीलिए वह देश की रक्षा के बारे में पेश किए जाने वाले हर विषय पर संवेदनशील है और उसका मनना है कि देश की रक्षा क्षमता पर कोई वार्ता नहीं हो सकती।

राष्ट्रपति डाक्टर हसन रूहानी ने बुधवार को तेहरान में हालैंड की विदेशमंत्री सिग्रिड काग से मुलाक़ात में ईरान के मीज़ाइल कार्यक्रम के बारे में कुछ देशों द्वारा माहौल बनाने की ओर संकेत करते हुए कहा कि ईरान, क्षेत्रीय देशों को व्यापक स्तर पर विध्वंसक हथियार बेचे जाने के विषय पर पश्चिमी देशों से वार्ता करने में रुचि रखता है। उनका कहना था कि यह हथियार, यमन की जनता के जनसंहार, उनको विस्थापित करने, आवसीय क्षेत्रों और आधारभूत ढांचों  को तबाह करने के लिए प्रयोग किए जा रहे हैं।

राष्ट्रपति डाक्टर हसन रूहानी ने कहा कि ईरान से यमन मीज़ाइल पहुंचाने का आरोप पूरी तरह से निराधार और बेबुनियाद है। उन्होंने कहा कि यह प्रोपेगैंडा फैलाने के बजाए युद्ध को समाप्त करने, शांति स्थापित करने और यमन की जनता की मदद के लिए वार्ता का मार्ग प्रशस्त किए जाने की आवश्यकता है।

इस मुलाक़ात में हालैंड की विदेशमंत्री सिग्रिड काग ने कहा कि यूरोपीय संघ और हालैंड समस्त क्षेत्रों में ईरान के साथ संबंधों में विस्तार का इच्छुक है। उनका कहना था कि उनका देश यह समझता है कि अपनी रक्षा के लिए ईरान के मीज़ाइल कार्यक्रम को आवश्यक समझता है। (AK)