ईरान की परमाणु गतिविधियां, जेसीपीओए के अनुरूपः आईएईए
अन्तर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेन्सी ने पुनः इस बात की पुष्टि की है कि ईरान की परमाणु गतिविधियां पूर्ण रूप में परमाणु समझौते के अनुरूप हैं।
फ़ार्स न्यूज़ के अनुसार आईएईए के महासचिव ने इस्लामी गणतंत्र ईरान की परमाणु गतिविधियों को पुनः जेसीपीओए के अनुरूप बताते हुए कहा है कि तेहरान ने offshore nuclear reactor "आॅफ़शोर न्यूक्लियर रिएक्टर" बनाने की योजना के बारे में एजेन्सी को सूचित कर दिया है।
यूकयो अमानों ने ईरान की परमाणु स्थिति के संबन्ध में अपनी ताज़ा रिपोर्ट में बल देकर कहा है कि तेहरान, निर्धारित किये गए भारी पानी और संवर्धित यूरेनियम के बारे में कटिबद्ध रहा है। इस रिपोर्ट के अनुसार इसी प्रकार ईरान ने एजेन्सी को इस बात की अनुमति दी है कि वह निरीक्षण प्रक्रिया को जारी रखे।
दूसरी ओर अन्तर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेन्सी आईएईए में ईरान के स्थाई प्रतिनिधि, "रज़ा नजफ़ी" ने भी कहा है कि जेसीपीओए के लागू होने के बाद से एजेन्सी ने अपनी दसवीं रिपोर्ट में फिर इसी बात की पुष्टि की है कि ईरान की परमाणु गतिविधियां, पूर्व रूप से जेसीपीओए के अनुरूप रहीं हैं।
उल्लेखनीय है कि जनवरी 2016 को ईरान तथा गुट पांच धन एक के बीच परमाणु समझौता या जेसीपीओए लागू हुआ था किंतु इस समझौते के एक सदस्य होने के नाते अमरीका की सरकार, इसके लागू करने में लगातार आनाकानी कर रहा है।