अमरीका और ब्रिटेन एक फिर विफल हुएः विदेशमंत्री
https://parstoday.ir/hi/news/iran-i58519-अमरीका_और_ब्रिटेन_एक_फिर_विफल_हुएः_विदेशमंत्री
ईरान के विदेशमंत्री मुहम्मद जवाद ज़रीफ़ ने कहा है कि अमरीका और ब्रिटेन, यमन के विरुद्ध सऊदी अरब और संयुक्त अरब इमारात के अपराधों में स्वयं के शामिल होने पर पर्दा डालने में विफल रहे हैं।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Feb २८, २०१८ १७:१६ Asia/Kolkata
  • अमरीका और ब्रिटेन एक फिर विफल हुएः विदेशमंत्री

ईरान के विदेशमंत्री मुहम्मद जवाद ज़रीफ़ ने कहा है कि अमरीका और ब्रिटेन, यमन के विरुद्ध सऊदी अरब और संयुक्त अरब इमारात के अपराधों में स्वयं के शामिल होने पर पर्दा डालने में विफल रहे हैं।

इस्लामी गणतंत्र ईरान के विदेशमंत्री मुहम्मद जवाद ज़रीफ़ ने अपने ट्वीट में संयुक्त राष्ट्र संघ की सुरक्षा परिषद में ईरान विरोधी प्रस्ताव की मंज़ूरी में अमरीका और ब्रिटेन की विफलता की ओर संकेत करते हुए एक बार फिर बल दिया कि यमन संकट का एकमात्र समाधान वार्ता और इस देश में व्यापक सरकार का गठन है। 

उन्होंने कहा कि अमरीका और ब्रिटेन, यमन के विरुद्ध सऊदी अरब और संयुक्त अरब इमारात के अपराधों में स्वयं के शामिल होने पर पर्दा डालने में विफल रहे हैं। 

विदेशमंत्री ने कहा कि यमन संकट के आरंभ से ही ईरान संघर्ष विराम के लागू होने, मानवीय सहायता पहुंचाने, वार्ता और समग्र सरकार के गठन की आवश्यकता पर बल देता आया है और अब भी वह अपने इसी दृष्टिकोण पर डटा हुआ है इसलिए कि सैन्य मार्ग और आरोप लगाने से समस्या का समाधान नहीं निकल सकता। (AK)