बुल्ग़ारिया ने ईरान की महत्वपूर्ण क्षेत्रीय भूमिका का लोहा माना
(last modified Wed, 28 Feb 2018 12:03:00 GMT )
Feb २८, २०१८ १७:३३ Asia/Kolkata
  • बुल्ग़ारिया ने ईरान की महत्वपूर्ण क्षेत्रीय भूमिका का लोहा माना

बुल्ग़ारिया के राष्ट्रपति ने देश की राजधानी सोफ़िया में विदेशमंत्री मुहम्मद जवाद ज़रीफ़ से मुलाक़ात में कहा कि ईरान के साथ आर्थिक संबंधों में मज़बूती, बुल्ग़ारिया सरकार की प्राथमिकता है। 

बुलग़ारिया के राष्ट्रपति रोमन रादोव ने बुधवार को विदेशमंत्री जवाद ज़रीफ़ से मुलाक़ात में क्षेत्र में ईरान की महत्वपूर्ण भूमिका की ओर संकेत करते हुए कहा कि बुल्ग़ारिया, मध्यपूर्व के तनावपूर्ण और संवेदनशील क्षेत्र मं ईरान की भूमिका और क्षेत्र में शांति और सुरक्षा की स्थापना में के लिए उसके प्रयासों का समर्थन करता है। 

उन्होंने इसी प्रकार संस्कृतिक के क्षेत्र में दोनों देशों के संबंधों में विस्तार तथा जनता के बीच संपर्क विशेषकर पर्यटन के क्षेत्र में संबंधों के विस्तार की मांग की।

इस मुलाक़ात में विदेशमंत्री मुहम्मद जवाद ज़रीफ़ ने राष्ट्रपति रूहानी की ओर से बुल्ग़ारिया के राष्ट्रपति को तेहरान दौरे का निमंत्रण देते हुए कहा कि बुल्ग़ारिया, ईरान के लिए महत्वपूर्ण ट्रांज़िट की भूमिका रखता है जबकि यह देश संपर्क का बेहतरीन रास्ता समझा जाता है। 

इस्लामी गणतंत्र ईरान के विदेशमंत्री ने इसी प्रकार बुल्ग़ारिया द्वारा परमाणु समझौते के समर्थन की ओर संकेत करते हुए कहा कि अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेन्सी की रिपोर्टों से पता चलता है कि ईरान पूर्ण रूप से अपने वचनों पर प्रतिबद्ध है जबकि अमरीका अब भी इस बारे में उल्लंघन कर रहा है। 

विदेशमंत्री ने क्षेत्र में आतंकवाद और चरमपंथ से संघर्ष में ईरान की सार्थक भूमिका की ओर संकेत करते हुएक हाकि ईरान क्षेत्र में हमेशा से आतंकवादी गुटों के मुक़ाबले में डटा रहा जबकि क्षेत्र के कुछ देश आतंकवादियों का समर्थन करते हैं। (AK)