ब्रिटिश राजदूत, विदेशमंत्रालय में तलब
(last modified Sun, 11 Mar 2018 00:43:59 GMT )
Mar ११, २०१८ ०६:१३ Asia/Kolkata
  • ब्रिटिश राजदूत, विदेशमंत्रालय में तलब

तेहरान में ब्रिटेन के राजदूत को, लंदन में ईरानी दूतावास पर हमले के बाद विदेशमंत्रालय में तलब किया गया।

लंदन में ईरान के दूतावास पर कुछ लोगों के हमले और इस्लामी गणतंत्र ईरान के राष्ट्रीय ध्वज की अवमानना के बाद तेहरान में ब्रिटेन के राजदूत " निकोलस हॅापटन" को विदेशमंत्रालय में तलब करके ईरान की आपत्ति से उन्हें अवगत कराया गया। 

इस अवसर पर इस्लामी गणंतत्र ईरान में युरोपीय मामलों के निदेशक ने मांग की कि ब्रिटेन सरकार राजनयिकों और कूटनैतिक स्थलों की सुरक्षा के ब अपने कर्तव्यों का पालन करे और इस्लामी गणतंत्र ईरान से संबंधित स्थलों की सुरक्षा बढ़ाए। 

तेहरान में ब्रिटेन के राजदूत ने दोबारा खेद प्रकट करते हुए ब्रिटिश पुलिस की कार्यवाहियों और ईरानी दूतावास पर हमले के ज़िम्मेदारों की गिरफ्तारी का ब्योरा देते हुए कहा कि ईरान की आपत्ति से लंदन को यथाशीघ्र अवगत करा दिया जाएगा। 

इस्लामी गणतंत्र ईरान के उप विदेश मंत्री अब्बास इराक़ची ने भी शुक्रवार को भी, ब्रिटिश राजदूत को ईरान के विरोध से अवगत करा दिया था। 

याद रहे स्वंय को शीराज़ी गुट का समर्थक कहने वाले कुछ लोगों ने लंदन में ईरान दूतावास पर हमला किया। 

शीराज़ी गुट को ब्रिटिश शीआ भी कहा जाता है जिसका नेतृत्व सादिक शीराज़ी नाम के एक व्यक्ति के ज़िम्मे है। यह लोग सुन्नी मुसलमानों की आस्थाओं की भी अवमानना करते हैं। (Q.A.)