ब्रिटिश सरकार गैरेंटी देः ईरानी राजदूत
लंदन में तैनात ईरानी राजदूत ने कहा है कि ब्रिटिश सरकार को इस बात की गैरेंटी देनी चाहिए कि लंदन में पूर्व नियोजित ढंग से ईरानी दूतावास पर हमला करने वाले गुट को नियंत्रित कर लिया गया है और अब उसकी ओर से कोई ख़तरा नहीं है।
इर्ना की रिपोर्ट के अनुसार लंदन में ईरानी राजदूत हमीद बईदी नेजाद ने दूतावास पर हमले की घटना पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि इस घटना की भूमिका और एक दूतावास पर हमले जो क़ानून का चाहे व आंतरिक क़ानून हो या अंतर्राष्ट्रीय क़ानून, खुला उल्लंघन है, पता चलता है कि हमलावर पूरी तैयारी के साथ आए थे और उन्होंने एक निर्धारित लक्ष्य के अंतर्गत दूतावास पर हमला किया।
ईरानी राजदूत ने घटना के बाद लंदन पुलिस की ज़िम्मेदारियों के बारे में कहा कि चार हमलावरों को गिरफ़्तार किया गया किन्तु सवाल यह है कि गिरफ़्तार लोगों को इतनी जल्दी क्यों छोड़ दिया गया।
लंदन में ईरानी राजदूत ने कहा कि अलगे सप्ताह दूतावास के क़ानूनी और सुरक्षा मामलों के कर्मियों की पुलिस और विदेशमंत्रालय के अधिकारियों से बैठक होगी जिसमें हमले की समीक्षा की जाएगी।
याद रहे स्वंय को शीराज़ी गुट का समर्थक कहने वाले कुछ लोगों ने लंदन में ईरान दूतावास पर हमला किया।
शीराज़ी गुट को ब्रिटिश शीआ भी कहा जाता है जिसका नेतृत्व सादिक शीराज़ी नाम के एक व्यक्ति के ज़िम्मे है। यह लोग सुन्नी मुसलमानों की आस्थाओं की भी अवमानना करते हैं। (AK)