ब्रिटेन में हज़ारों लोगों ने नस्लवाद विरोधी प्रदर्शनों में भाग लिया
https://parstoday.ir/hi/news/world-i134430-ब्रिटेन_में_हज़ारों_लोगों_ने_नस्लवाद_विरोधी_प्रदर्शनों_में_भाग_लिया
विश्व नस्लवाद विरोधी दिवस के अवसर पर ब्रिटेन में विरोध प्रदर्शन किये गए।
(last modified 2024-03-18T10:44:46+00:00 )
Mar १८, २०२४ १६:१४ Asia/Kolkata
  • ब्रिटेन में हज़ारों लोगों ने नस्लवाद विरोधी प्रदर्शनों में भाग लिया

विश्व नस्लवाद विरोधी दिवस के अवसर पर ब्रिटेन में विरोध प्रदर्शन किये गए।

ईरान प्रेस के अनुसार ब्रिटेन की राजधानी लंदन में आयोजित होने वाले इस प्रदर्शन में श्रमिकों और विभिन्न संघों, इस्लामी संगठनों, मानवाधिकारों के संगठनों, जातिवाद विरोधी संगठनों, फ़िलिस्तीन के समर्थकों, अवैध ज़ायोनी शासन के विरोधियों, पलायनकर्ताओं और शर्णार्थियों के साथ ही राजनेताओं, कलाकारों आदि ने भाग लेकर पलायनकर्ताओं के बारे में ब्रिटेन की नीतियों की निंदा की।

नसलवाद विरोधी दिवस के अवसर पर ब्रिटेन के छात्रों ने भी दक्षिणपंथियों की बढ़ती गतिविधियों पर चिंता व्यक्त करते हुए इस देश के भीतर अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के सीमित किये जाने की आलोचना की।  ब्रिटेन में किये जाने वाले इन प्रदर्शनों ने वहां के गृहमंत्रालय, प्रधानमंत्री भवन, ब्रिटेन की संसद और बकिंघम पैलेस का घेराव किया।  प्रदर्शनकारी अपने हाथों में जो प्लेकार्ड लिए हुए थे उनपर फ़िलिस्तीन के समर्थन और ज़ायोनियों के विरोध में नारे लिखे हुए थे। 

याद रहे कि इससे पहले भी ब्रिटेन में ज़ायोनियों के विरोध और फ़िलिस्तीनियों के समर्थन में बड़े-बड़े विरोध प्रदर्शन आयोजित हो चुके हैं।