अमरीका बुरी तरह अलग थलग पड़ चुका हैः बईदी नेजाद
लंदन में इस्लामी गणतंत्र ईरान के राजदूत ने ट्वीट किया है कि शुक्रवार को विएना में जेसीपी की संयुक्त समिति की बैठक में, गुट पांच धन एक के भरपूर समर्थन के मुक़ाबले में अमरीका बुरी तरह अलग थलग पड़ चुका है और वह इस समय पहले से अधिक दबाव में है।
संयुक्त समग्र कार्य योजना जेसीपीओए की संयुक्त समिति की 11वीं बैठक में ईरान और गुट पांच धन के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। ईरान की ओर से उप विदेशमंत्री सैयद अब्बास इराक़ची ने इस बैठक की अध्यक्षता की जबकि यूरोप की ओर से यूरोपीय संघ की विदेशी मामलों की प्रभारी की सलाहकार हेल्गा श्मिद थीं।
सैयद अब्बास इराक़ची ने इससे पहले गुरुवार को बल देकर कहा था कि अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेन्सी की दस रिपोर्टें इस बात का चिन्ह है कि ईरान ने अब तक अपने परमाणु वादों पर अमल किया है और वह सामने वाले पक्ष से यह मांग करता है कि वह भी परमाणु समझौते के अनुच्छेदों में वर्णित अपने वादों पर पूरी तरह अमल करें।
इस्लामी गणतंत्र ईरान के उप विदेशमंत्री ने जेसीपीओए के अनुच्छेदों को बदलने के अमरीकी प्रयासों पर प्रतिक्रिय व्यक्त करते हुए कहा कि यह एक अंतर्राष्ट्रीय समझौता है और इस पर फिर से वार्ता की कोई संभावना नहीं है।
उन्होंने कहा कि परमाणु समझौते जेसीपीओए के बारे में कुछ पक्षों के दृष्टिकोण पूर्णरूप से ईरान से निकट हैं और कुछ लोगों का दृष्टिकोण है कि ईरान की ओर से परमाणु समझौते का उल्लंघन किया जा रहा है। (AK)