सशस्त्र सेना हर ख़तरे का मुंहतोड़ जवाब देंगीः सैन्य कमान्डर
(last modified Sun, 18 Mar 2018 10:38:15 GMT )
Mar १८, २०१८ १६:०८ Asia/Kolkata
  • सशस्त्र सेना हर ख़तरे का मुंहतोड़ जवाब देंगीः सैन्य कमान्डर

ईरान की सशस्त्र सेना के सुप्रिम कमान्डर के सलाहकार और वरिष्ठ कमान्डर ब्रिगेडियर जनरल हुसैन दहक़ान ने कहा है कि सशस्त्र सेनाएं हर स्तर पर हर ख़तरे का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।

ब्रिगेडियर जनरल हुसैन दहक़ान ने ईरानी रेडियो से बात करते हुए कहा कि दुश्मन ने ईरान के विरुद्ध किसी भी प्रकार की कार्यवाही संकोच नहीं किया है और इस दौरान सशस्त्र सेना दुश्मनों के कार्यक्रमों को देखते हुए अपनी आवश्यकता के सैन्य उपकरणों और संसाधनों को हासिल करने में सफलता प्राप्त कर चुकी है।

उन्होंने ईरान की सशस्त्र सेना के सुप्रिम कमान्डर के अस्तित्व को सशस्त्र सेना का महत्वपूर्ण बिन्दु बताया और कहा कि ईरान की सशस्त्र सेना की मुख्य शक्ति, ईरान की जागरूक जनता है जो अपने दुश्मनों को पहचानती है, उसके षड्यंत्रों को समझती है और उसके षड्यंत्रों से मुक़ाबले के लिए तुरंत मैदान में कूद पड़ती है।

ईरानी सेना के कमान्डर ने प्रतिरोध के केन्द्र की ओर संकेत करते हुए कहा कि अब दाइश नामक कोई संगठन नहीं रह गया और सीरिया और इराक़ की सेनाओं ने ईरान की सैन्य सलाह से क्षेत्र को दाइश के वजूद से पाक कर दिया।

उन्होंने दाइश से मुक़ाबले के बारे में अमरीका, इस्राईल और सऊदी अरब के दावे को झूठ का पुलिंदा बताया और कहा कि इस आतंकवादी गुट से मुक़ाबले की बातों की पोल उस समय खुल गयी जब दाइश का आतंकवादी गुट घिर गया था तो इन्होंने उसकी सहायता की और यह बात पूरी दुनिया को पता है। (AK) 

टैग्स